
- बुधवार को बीएसई 97 अंक नीचे 33,507 पर और निफ्टी 32 पॉइंट नीचे 9,881 पर बंद हुआ था
- कल अमेरिकी बाजार नैस्डैक 0.15 फीसदी बढ़त के साथ 14 अंक ऊपर 9,910 पर बंद हुआ था
मुंबई. गुरुवार को कारोबार के चौथे दिन बीएसई 136.4 अंक नीचे और निफ्टी 17.9 पॉइंट की गिरावट के साथ खुला। अब तक की ट्रेडिंग के दौरान उतार-चढ़ाव के बीच बीएसई 154.25 अंक तक और निफ्टी 60.05 पॉइंट तक ऊपर गया है। अभी बीएसई 88.38 अंक ऊपर 33,596.30 पर और निफ्टी 32.55 पॉइंट ऊपर 9,913.70 पर कारोबार कर रहा है।
इससे पहले बुधवार को बीएसई 166.91 अंक नीचे और निफ्टी 37.3 पॉइंट की गिरावट के साथ खुला था। कल उतार-चढ़ाव के बीच बीएसई 272.26 अंक तक नीचे और 328.44 अंक तक ऊपर जाने में कामयाब रहा था। कारोबार के अंत में बीएसई 97.30 अंक नीचे 33,507.92 पर और निफ्टी 32.85 पॉइंट नीचे 9,881.15 पर बंद हुआ था।
आज इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर बजाज कस्टमर केयर, IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवपर्स, सिटी यूनियन बैंक, सुवेन फार्मास्यूटिकल्स, थर्मैक्स, अमृतांजन हेल्थकेयर, एशियन ऑयलफील्ड सर्विसेज, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स, कैप्लिन पॉइंट लेबोरेटरीज, केयर रेटिंग, GSFC, गुजरात अल्कलीज, हिकाल, मैग्मा फिनकॉर्प, MOIL, थॉमस कुक (इंडिया), वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर और व्हर्लपूल ऑफ इंडिया।
आज खबर में स्टॉक रहेंगे
इंडियन टेरैन फैशन: आनंद राठी ग्लोबल फाइनेंस ने कंपनी में 32.32 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 4,65,000 शेयर खरीदे।
सुप्रीम इंडस्ट्रीज: एक्सिस म्यूचुअल फंड ने कंपनी में 1,080 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 12,25,000 शेयर खरीदे।
फोर्टिस हेल्थकेयर: पिछले साल समान अवधि में 135.60 करोड़ रुपए का मुनाफा रहा था, जबकि इस साल 44.51 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। पिछले साल इस अवधि में कंपनी का राजस्व 1,184.15 करोड़ रुपए था, जबकि इस साल 1,112.92 रुपए रहा है।
टेक्समैको रेल: पिछले साल समान अवधि में 31.84 करोड़ रुपए का मुनाफा रहा था, जबकि इस साल 100.75 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। पिछले साल इस अवधि में कंपनी का राजस्व 656.2 करोड़ रुपए था, जबकि इस साल 433.68 रुपए रहा है।
कनोरिया केमिकल्स: कंपनी ने सहायक कंपनी कनोरिया अफ्रीका टेक्सटाइल्स, इथियोपिया में 15.55% शेयर हासिल करने का फैसला किया।
जेके सीमेंट: पिछले साल समान अवधि में 137.89 करोड़ रुपए का मुनाफा रहा था, जबकि इस साल 164.13 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल इस अवधि में कंपनी का राजस्व 1,564.55 करोड़ रुपए था, जबकि इस साल 1,545.65 रुपए रहा है।
एनएसई पर मौजूद आंकड़ों से पता चलता है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 486.62 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 17 जून को भारतीय इक्विटी बाजार में 168.05 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे
दुनियाभर के बाजारों में रह उतार-चढ़ाव बुधवार को दुनियाभर के बाजारों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिली था। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ 170.37 अंक नीचे 26,119.60 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 0.15 फीसदी बढ़त के साथ 14.66 अंक ऊपर 9,910.53 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.36 फीसदी गिरावट के साथ 11.25 पॉइंट नीचे 3,113.49 पर बंद हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.34 फीसदी गिरावट के साथ 9.89 अंक नीचे 2,925.99 पर बंद हुआ था। इधर इटली के बाजार में गिरावट, लेकिन जर्मनी और फ्रांस के बाजार में बढ़त रही।
source:-moneybhaskar