Soni Pariwar india

मई माह में सोने का आयात 99% घटकर 1.4 टन हुआ, एक साल पहले इसी माह में 133.6 टन सोने का आयात किया गया था

  • पिछले साल मई के मुकाबले इस साल मई में आयात 4.78 बिलियन डॉलर से घटकर 76.31 मिलियन डॉलर हो गया
  • कोरोनावायरस के चलते पूरे देश में बंद हुआ सर्राफा बाजार कुछ इलाकों में 70 दिनों के बाद खुलने लगा है

नई दिल्ली. मई माह में सोने के आयात में 99 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है। इस साल मई में 1.4 टन सोने का आयात हुआ है। पिछले साल मई माह में 133.6 टन सोने का आयात किया गया था। सरकारी सोर्स के मुताबिक, लाॅकडाउन के कारण देशभर में आभूषणों की दुकानों को बंद होने से आयात में कमी आई है। मूल्य के संदर्भ में देखें तो पिछले साल मई में आयात 4.78 अरब डॉलर से घटकर इस साल मई में 76.31 मिलियन डॉलर हो गया।

70 दिनों के बाद खुला सर्राफा बाजार

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में बंद हुए सर्राफा बाजार मंगलवार को 70 दिनों के बाद खुल गया। इसके चलते सोने-चांदी की कीमतों में काफी बड़ी तेजी देखने को मिली। सरकार ने केवल ऑरेंज और ग्रीन जोन में सर्राफे की दुकानें खोलने की मंजूरी दी है। जहां सोना 47 हजार के पार चला गया, वहीं चांदी की कीमत 50 हजार रुपए प्रति किलो के करीब पहुंच चुकी है।

source:-money bhaskar

Read Previous

बीएसई 359 अंक और निफ्टी 129 पॉइंट ऊपर खुला, मंगलवार को अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 267 अंक ऊपर बंद हुआ था

Read Next

4 जून राशिफलः चन्द्र ग्रहण पर मेष,कन्या,तुला और वृश्चिक राशि वाले बरतें सावधानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *