Soni Pariwar india

50 अंक ऊपर खुला सेंसेक्स शुरुआती ट्रेडिंग के दौरान 200 अंक तक गिरा, निफ्टी भी 63 पॉइंट नीचे

stock market news
  • शुक्रवार को सेंसेक्स 25 अंक नीचे 31,097 पर और निफ्टी 5 पॉइंट ऊपर 9,136 पर बंद हुआ
  • शुक्रवार को अमेरिकी बाजार नैस्डैक 0.79 फीसदी बढ़त के साथ 70 अंक ऊपर 9,014 पर बंद हुआ था

स्वर्णकार समाज की खबरे देखने के लिए क्लिक करे

मुंबई. सप्ताह में आज सोमवार को कारोबार के पहले दिन बाजार बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 150.53 अंक ऊपर और निफ्टी 21.45 पॉइंट ऊपर खुला। हालांकि, ट्रेडिंग के पहले ही मिनट में सेंसेक्स में गिरावट आ गई।इससे पहले शुक्रवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। उस दिन सेंसेक्स 173.39 अंक ऊपर और निफ्टी 39.65 पॉइंट ऊपर खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 352 अंक से ज्यादा नीचे लुढ़क गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 25.16 अंक या 0.08% नीचे 31,097.73 पर और निफ्टी 5.90 पॉइंट या 0.06% नीचे 9,136.85 पर बंद हुआ था।

शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए अमेरिकी बाजार

शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों के साथ अन्य देशों के बाजारों में भी बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 60.08 अंक ऊपर 23,685.40 पर बंद हुआ। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 0.79 फीसदी बढ़त के साथ 70.84 अंक ऊपर 9,014.56 पर बंद हुआ। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.39 फीसदी बढ़त के साथ 11.20 पॉइंट ऊपर 2,863.70 पर बंद हुआ। चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.45 फीसदी बढ़त के साथ 12.79 अंक ऊपर 2,881.25 पर बंद हुआ था। इधर फ्रांस, जर्मनी, कनाडा के बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए।

source:-money bhaskar

soni pariwar india

Read Previous

Instagram ने लॉन्च किए नए फीचर्स, यूजर्स इस तरह से कर सकेंगे इस्तेमाल

Read Next

खराब फास्टैग वाले वाहनों से वसूला जाएगा दोगुना टोल टैक्स, सड़क परिवहन मंत्रालय ने बदला कानून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *