
बीकानेर, मुंबई के ज्वेलरी व्यवसायी बीकानेर में रहने वाले रामजी कड़ेल इन दिनों कोरोना वायरस से आम लोगो के बचाव के लिए 5000 से अधिक कपड़े के मास्क बनाने में लगे है। इस कार्य मे उनकी पत्नी व बेटी भी उनका सहयोग कर रही है। राम जी ने अभी तक शहर के विभिन्न इलाकों वाल्मीकि बस्ती, स्वर्णकार समाज के लोगो सहित पुलिसकर्मी, सफाई कर्मचारियों व नर्सिंग स्टाफ को भी मास्क वितरण किये ही। इनका मानना है कि ये लोग अपना घर छोड़ के हमारे लिए काम कर रहे है तो हमे भी इनका ध्यान रखना चहिये।
One Comment
Good afert. Good bless you. Shiv kumar soni senior journalist bikaner