Soni Pariwar india

डीडवाना के लोकेश भवण परिवार सहित बना रहे है मास्क

soni pariwar didwana news
डीडवाना, डीडवाना उपखंड के आगुंता ग्राम पंचायत के युवा लोकेश भवण का पुरा परिवार इन दिनों में कोरोना महामारी के लॉकडाउन के चलते ग्रामीणों के लिए मास्क बनाने में जुटा हुआ है। पेशे से लोकेश छोटी खाटू में नग सेटिंग का कार्य करते है कोरोना के इस महामारी के समय मे अपने आस पास पूरी पंचायत में ओर गांव और ढाणियों में मास्क बना कर वितरण कर रहे है। क्योकि वैसे भी राजस्थान सरकार की अपील है कि कोई भी आदमी बिना मास्क बाहर ना निकले।
  इसीलिए लोकेश भवण ने निर्णय किया है कि वह पूरे गांव में मास्क बनाकर वितरण करेगा । ऐसा करने में उनका पूरा परिवार उनका साथ दे रहा है। इस काम मे संतोष देवी, कमला देवी, पूजा सोनी, लीला सोनी ओर नीलम सोनी ओर उनके परिवार की महिलाये भी लगी हुई है। अब तक वो 3000 मास्क बना चुके है इस कार्य के लिए ग्राम के प्रबद्ध जनो ने लोकेश का आभार जताया है
Read Previous

17,999 रुपए कीमत में लॉन्च हुआ ऑनर 9X प्रो स्मार्टफोन, देश का पहला फोन जो गूगल प्ले स्टोर की बजाए हुवावे ऐप गैलरी से लैस

Read Next

अब सात दिन के अंदर हो सकता छोटे उद्यमियों की समस्याओं का समाधान, MSME मंत्रालय ने लॉन्च किया ‘चैंपियन’ पोर्टल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *