
बीकानेर के रहने वाले मुकेश सहदेवड़ा अब यूटूबर कॉमेडियन मुरारी लाल पारीक के साथ वीडियो नज़र आएंगे,लॉक डाउन जहा एक आपदा बनकर आया तो वही मुकेश सहदेवा ने इसे अवसर के रूप में देखा,अपने पुश्तेनी काम का लॉक डाउन में बंद हो जाने से ,अपने छोटे भाई नितेश एवम बाकी के साथी जगदीश भामा, पूनम भामा,भास्कर चौधरी, मनीषा डोगरा एवम माल चंद टाक के साथ मिलकर यूट्यूब पर अपना एक चैनल एंकर बीकानेर नाम से बनाकर उसमें कॉमेडी मारवाड़ी वीडियो डालने लगे
मुकेश सहदेवड़ा लॉक डाउन में हर दूसरे दिन एक वीडियो बनाने लगे और बनाते बनाते वीडियो की वजह से वो सम्पर्क में आ गए मुरारी लाल पारीक के जो कि राजस्थान के सुपरस्टार माने जाते है, मुरारी जी ने उनका टैलेंट देख अपने यहा बुलाया और अपने साथ रखने की बात कही,,उसके बाद मुकेश ओर मुरारी की जोड़ी ने अपना पहला वीडियो “काका- भतीजा”रिलीज करके सबको ये विश्वास दिला दिया की इस रास्ते पर उनका सफर बहुत लंबा है। पूरा सोनी परिवार इंडिया इनको बधाई देता है एवम इनकी एवम इनकी टीम के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे :-