
लोहावट , दुनिया की तरह भारत भी कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है जहाँ हमे अपने घर से निकलने पर ही डर लग रहा है वही देश मे ऐसे भी लाखो की संख्या में कोरोना वारियर्स जान जोखिम में डाल कर दिन रात एक कर देश के नागरिकों की सेवा में लगे हुए है अपनी सारी इच्छाओं को त्याग कर ओर परिवार से दूर रहते हुए कोरोना वायरस को हराने के लिए योद्धाओ की तरह लगातार लड़ रहे है। ऐसे ही कोरोना की जंग में अपने कर्तव्यों को सर्वप्रिय रखते हुए। बीकानेर के गंगाशहर की बेटी प्रतिज्ञा डाँवर लोहावट तहसीलदार पद पर रहते हुए। इसी दिशा में सराहनीय एवं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
प्रतिज्ञा डाँवर लोहावट क्षेत्र के गांव व कस्बो में नियमित रूप से हर उन गरीब एवं जरूरतमंद लोगों व बाहर के राज्य के प्रवासी मजदूरों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए खुद जाकर फीडबैक लेकर उनको सुविधा मुहैया करवा रही है।

तहसीलदार प्रतिज्ञा डाँवर लोहावट में कोरोना सक्रमण को मात देने के लिए दिन रात समर्पित मन से सेवायें दे रही है। लॉकडाउन का पालन कराने में जितनी सख्त नजर आती ठीक उसके उलट भूख और बेबसी के शिकार लोगो की मदद के लिए उतने ही कोमल ह्दय नजर आती है।
अक्टूबर 2019 से लोहावट में दे रही उत्कृष्ट सेवा
आपको बता दे कि बीकानेर की प्रतिज्ञा डाँवर अक्टूबर 2019 से लोहावट तहसीलदार पद पर अपनी उत्कृष्ट सेवायें दे रही है।
उनके द्वारा आमजन सम्बंधी शिकायतों का स्वत संज्ञान लेते हुए उनको शीघ्र निराकरण सुनिश्चित कर रही है। प्रशासनिक
कार्यो के बेहतर निर्वहन के लिए सभी कार्यालयलीन स्टाफ उनकी हमेशा प्रशंशा करता है

