
बीकानेर, सोनी परिवार इंडिया वेब न्यूज़ पोर्टल की तरफ से कोविड 19 के मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बीकानेर के कर्मवीर योद्धाओ के सम्मानित के चतुर्थ चरण में *श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार जाग्रति विकास संस्था* के तत्वावधान के कार्यरत कार्यकर्तों संस्था अध्यक्ष कृष्णकुमार जी डावर, मदन जी देवाल, रविश जी कड़ेल,हरिओम जी डावर, भंवर लालजी मौसूण को संमानित किया गया जिन्होंने इस महा संकट के समय PBM छेत्र व पूरे बीकानेर के सभी पुलिस पॉइंट पर *पानी,चाय ,नाश्ते,मास्क,सेनेटाइजर* की व्यवस्था पूरे 30 दिन तक उपलब्ध करवाई।

व लोकडाउन लगने से पहले जैल रोड पर एक दिन का केम्प लगाकर आमजन व समाज की दुकानों पर जाकर हाथ धोने की व सेनेटाइज करने की प्रेरणा दी व साथ मे 1000 से 1500 मास्क भी वितरण किये।
*ऐसे कर्मवीर योद्धाओ को सोनी परिवार इंडिया नमन करती है*

