
बीकानेर के युवा निर्देशक मयंक सोनी के निर्देशन में दो प्रेरणादायक शॉर्ट फिल्म बनने जा रही है। सोनी फिल्म प्रॉडक्शन के बैनर तले ‘रोटी’ और ‘सुकून’ नाम से बनने वाली इन फिल्मों की शूटिंग अगले माह बीकानेर में ही होगी। फ़िल्म के निर्माता आयुष्मान के अनुसार दोनों फिल्मों में बीकानेर के स्थानीय नवोदित कलाकारों को भी अवसर दिया जाएगा जिसके लिए जल्दी ही ऑडिशन होंगे।
यह फिल्में एक सरकारी योजना के अंतर्गत बन रही है जिनकी पृष्ठभूमि सामाजिक सरोकार से जुड़ी हुई है। फ़िल्म का निर्देशन कर रहे मयंक सोनी एक प्रयोगवादी के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। जनता का आदमी,गोपीचंद की नाव, मामेकं शरणम, घर जैसे प्रमुख चर्चित नाटक हैं जिनका सफल निर्देशन उन्होंने किया है। फ़िल्म के निर्माता आयुष्मान दोनों फिल्मों अभिनय भी करेंगे।
आयुष्मान सोनी