
जालौर, राजस्थान प्रदेश मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संस्था के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश जी के आदेशानुसार जालोर जिले में भी ज्ञापन सौंपा गया
तहसील अध्यक्ष श्री बाबूलाल जी कड़ेल के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी भीनमाल को ज्ञापन देकर समाज हित की मांग की गई हैं उपस्थित संस्था के जिले के कार्यकारिणी सदस्य घेवरचंद देवाल, हीरालाल सोनी ,सम्पत राम सोनी ,सी पी देवाल ,रूपचंद कड़ेल व समाज के गणमान्य जनों के साथ ज्ञापन दिया गया
उपरोक्त जानकारी राजस्थान प्रदेश मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संस्था के जालोर जिला प्रभारी प्रभुराम कुकरा द्वारा प्रेषित की गई!