
बीकानेर, जिस दीये की लौ में दम होगा,वह तूफानों में भी जलेगा ” इस बात को चरितार्थ कर दिखाया बीकानेर मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की बेटी निकिता सहदेव पुत्री श्री भुरमल जी सहदेव ने । मध्यम परिवार की होकर भी कड़ी मेहनत ,पक्का इरादा ओर अनुशासन को अपना धेय्य बनाकर सी ए की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया।

निकिता का कहना है कि जब तक मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज में बालिकाओं को शिक्षित नहीं किया जायेगा तथा समाज जागरूक होकर अपने बच्चों को शिक्षित नहीं करेगा तो हमारे समाज का विकास संभव नहीं है।आज समाज को CA, IAS, RAS, RJS , Doctor, Engineer उच्चस्थ पदों कि प्रतिभाओं की जरूरत है। अब जरूरत है की समाज के बच्चों को पढ़ाना चहिये।
4 Comments
Proud of you ✌️
nikita ko bahut badhai..
Congratulations,happy to see Nikita sahadev as CA. Wish your bright future
PannaLal soni Danwar
Ladnun Raj.
Congratulations Dear ❤️