
हनुमानगढ़, स्वर्णकार सभा समिति के अध्यक्ष श्री कैलाश चन्द्र कड़ेल व युवा प्रधान जैकी सोनी और उन की टीम के द्वारा 74 वां स्वतंत्रता दिवस बडे़ ही धुमधाम से हनुमानगढ़ टाऊन की सोनी मार्केट मे मनाया गया और प्रचार मंत्री हरीश सोनी ने बताया की सभी स्वर्णकार भाई ने राष्ट्रगान गाया व जय हिन्द वदें मातरम् के जयकारे लगाए दो मिनट का मौन रखकर हमारे देश के शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई इस मौके पर स्वर्णकार कालु राम सोनी, विनोद सोनी, हरीश सोनी,पवन सोनी, श्याम सोनी, सुनिल सोनी,नवीन सोनी, राजेश दादरी, शंकरा वर्मा व हनुमानगढ़ शहर गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे