
नागौर , आज राजस्थान प्रदेश मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संस्था द्वारा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर श्रीमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एक ज्ञापन दिया गया इसी विषय पर नागौर जिला मुख्यालय पर स्वर्णकार समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष अंबालाल जी अग्रोया वह मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार संस्था के जिला उपाध्यक्ष मुरली मनोहर जी कड़ेल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री महोदय को जिलाधीश के माध्यम से एक ज्ञापन दिया गया जिसमें जिसमें यह बताया गया कि भयंकर महामारी कोरोना की आपदा से सबसे अधिक मध्यम वर्ग के लोग प्रभावित हुए हैं

स्वर्णकार समाज में 2% लोग ही धनीको कि श्रेणी में आते हैं तथा 18% लोग अपने छोटे मोटे शोरूम या निजी दुकानों पर कार्य कर रहे हैं जिनमें 1% से भी कम लोग सरकारी सेवाओं में है बाकी के 80% समाज बंधु हस्तशिल्प कारीगर या मजदूर वर्ग से है यह लोग यदि सुबह काम करने जाते हैं तो शाम को घर में चूल्हा जलता है रोजगार की कमी से पहले ही हम लोग कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पिछले 70 दिन से देश में लोक डाउन चल रहा है इसके चलते ज्वेलरी क्षेत्र के श्रमिकों के सामने परिवार के लालन-पालन का संकट खड़ा हो गया है इस महामारी की वजह से सबसे ज्यादा विपत्ति की स्थिति में ज्वेलरी क्षेत्र आया है क्योंकि वर्तमान समय में कामकाज बिल्कुल बंद है और ज्वेलरी व्यवसाय को सही रूप से चलने में लगभग 12 माह का समय और लगेगा।

स्वर्णकार समाज को राहत हेतु मुख्यमंत्री महोदय के सामने निम्न मांगे इस ज्ञापन के माध्यम से रखी गई
1. जिन शहरों में कस्बों में समूह में शोरूम का दुकान है वहां सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करवाई जाए ताकि भविष्य में लूटपाट की घटनाओं में वृद्धि की संभावना नहीं रहे
2. जल्द से जल्द स्वर्ण कला बोर्ड की स्थापना कर स्वर्णकार समाज के कामगारों के हितों की रक्षा के साथ स्वर्णकार समाज को प्रकृति व विकास के अवसर सुलभ हो

3. लघु एवं मध्यम व्यापारियों को जो अपना व्यवसाय बढ़ाना चाहते हैं या बदलना चाहते हैं या किसी प्रकार की मशीनरी लगाना चाहते हैं उनको कम ब्याज दर पर अथवा आसान किस्तों में बैंक से ₹2000000 तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाए क्योंकि ज्वेलरी का व्यवसाय करने वाले लघु उद्यमियों को बैंक द्वारा ऋण नहीं दिया जाता है
4. समाज के पढ़े-लिखे बेरोजगार नवयुवकों को बेरोजगारी भत्ते का भुगतान किया जावे
5. समाज के 60 वर्ष के आयु से अधिक उम्र के कार्य करो जो अब ज्वेलरी का कार्य करने में सक्षम नहीं हैं उनको ₹3000 मासिक पेंशन स्वीकृत की जावे
6. लोग डाउन के कारण ज्वेलरी व्यवसाय पूर्णतया घाटे में रहा है इसलिए ज्वेलरी व्यवसाय करने वालों के 3 माह के बिजली के बिल माफ किए जाएं
7. लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारी व कारीगरों जिनके पिछले समय से ऋण चल रहे हैं उनके ऋण पर अगले 1 वर्ष के लिए ब्याज माफ किया जावे
ज्ञापन देते समय राजस्थान स्वर्णकार प्रदेश उपाध्यक्ष अंबालाल अग्रोया जिला उपाध्यक्ष मुरली मनोहर कड़ेल जिला प्रचार मंत्री प्रमोद मांडण जिला अध्यक्ष निजी सचिव ब्रह्मदेव जी कड़ेल वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रभान सिंह रविंदर रोड़ा उत्तम चंद ढल्ला वह कई समाज बंधु उपस्थित थे
