
सांचोर , कोरोना महामारी में अत्यंत महत्वपूर्ण सेवा का संकल्प स्वर्णकार गौसेवा समिति, सांचोर द्वारा लिया गया था
1st लॉकडाउन से ही सबसे पुण्यशाली गौमाता की सेवा की जिम्मेदारी के तहत आज 4 जून तक समिति द्वारा 50 गाड़ी हरा चारा क्षेत्र की जरूरत मंद गौशाला व घुमंतु गौमाता को अर्पण कर संकल्प पुर्ण किया गया!

भारतीय संस्कृति अनुसार जलदान करने का श्रेष्ठ वैशाख व ज्येष्ठ मास बताया गया है उसी अनुसार सबसे जरूरतमंद नेहड़ क्षेत्र के आकोडिया(चितलवाना) में प्रतिदिन सुबह व शाम को टेंकरो द्वारा जलापूर्ति कर गौमाता व अन्य पशुओ के लिए सेवा का संकल्प पूर्ण किया गया
उपरोक्त अभियान 27 मार्च से 5 जून 2020 तक कुल 70 दिन अनवरत जारी रहा है,जिसमे समिति द्वारा लगभग 6 लाख रुपये का बजट हरा चारा व जलापूर्ति के लिए लगा कर गौमाता व अन्य पशुओं की सेवा का संकल्प पूर्ण किया है

समिति के व्यवस्थापक श्रवण कुमार कुकरा सांचोर, प्रदीप कुमार राठौड़ सांचोर व छगनलाल देवाल खारा द्वारा सभी भामाशाह,वरिष्ठजनो,मीडिया बंधु व श्रमदान करने वाले वोलिटीयर्स का बहुत बहुत आभार, साधुवाद
