मुम्बई , सभी समाज बधुओं को पता हैं कि सारी दुनिया कोरोना के कहर से पीड़ित है एवं इससे निकट भविष्य में जल्द राहत मिलने की उम्मीद भी नही है।
ऐसे में बृहनमुंबई (मुम्बई, थाना, पालघर, डोम्बिवली, कल्याण) में रहने वाले समाज बंधुओं हेतु मैढ़ क्षत्रिय सोनी संघ (मुम्बई) / एवं मैढ़ क्षत्रिय सोनार चेरिटेबल ट्रस्ट (मुम्बई) के द्वारा जरूरतमंद समाज बंधुओं को यथा योग्य सहायता की कोशिश की जा रही है ।

जरूरतमंद समाज बंधु नीचे दिए नंबरों पर सम्पर्क कर सकते है। जिन भी जरूरतमंद परिवार की सहायता की जाएगी उसे पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाएगा एवं यथा योग्य सहयोग की कोशिश की जाएगी और इसे प्रचार प्रसार से दूर रखा जाएगा
सबका साथ, समाज का विकास
*अध्यक्ष* : नंदकिशोर जौहरी
मो : 9892153521
*सचिव* : नेमीचंद अग्रोया
मो : 9869772221
*कोषाध्यक्ष* : सुरेन्द्र मायच्छ
मो : 9004449342
*संयोजक* : राधेश्याम झींगा (सन्नी जादूगर)
मो : 9930018383
