Soni Pariwar india

26 अप्रैल 2020 का पंचांग, आज है अक्षय तृतीया, जानें शुभ मुहूर्त और राहु-काल का समय

26 अप्रैल 2020 का पंचांग, आज अक्षय तृतीया का पवित्र पर्व है. आज शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है. मान्यता है कि वैशाख माह की तृतीया तिथि स्वयंसिद्ध मुहूर्तों में अति उत्तम तिथि है. आज इस तिथि का शुभ मुहूर्त और राहु-काल का समय आइए जानते हैं.

पंचांग 26 अप्रैल 2020 के अनुसार आज अक्षय तृतीया है. आज का दिन श्रेष्ठ है. आज के दिन भगवान विष्णु और माता  लक्ष्मी जी पूजा की जाती है, आज भगवान परशुराम जयंती है. आज इक्षु तृतीया का भी पर्व है. जो जैन धर्म का एक पवित्र पर्व है. पंचांग के अनुसार इस दिन बनने वाले विशेष संयोगों के कारण इस बार की अक्षय तृतीया बहुत ही श्रेष्ठ है.

 

 


आज का पंचांग: दिनांक: 26 अप्रैल 2020 (Panchang 26 April  2020)
विक्रमी संवत्: 2077
मास अमांत: चैत्र
मास पूर्णिमांत: वैशाख
पक्ष: शुक्ल
वार: रविवार
व्रत और पर्व: अक्षय तृतीया, इक्षु तृतीया
जयंती: परशुराम जयंती
तिथि: तृतीया – 13:24:32 तक
नक्षत्र: रोहिणी – 22:56:38 तक
करण: गर – 13:24:32 तक, वणिज – 26:01:20 तक
योग: शोभन – 23:53:44 तक
सूर्योदय: 05:44:24 AM
सूर्यास्त: 18:53:40 PM
चन्द्रमा: वृषभ
ऋतु: ग्रीष्म
राहुकाल: 17:15:00 से 18:53:40 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
शुभ मुहूर्त का समय – अभिजित मुहूर्त: 11:52:43 से 12:45:20 तक

अशुभ मुहूर्त का समय –
दुष्टमुहूर्त: 17:08:25 से 18:01:02 तक
कुलिक: 17:08:25 से 18:01:02 तक
कालवेला / अर्द्धयाम: 11:52:43 से 12:45:20 तक
यमघण्ट: 13:37:57 से 14:30:34 तक
कंटक: 10:07:29 से 11:00:06 तक
यमगण्ड: 12:19:02 से 13:57:41 तक
गुलिक काल: 15:36:21 से 17:15:00 तक

 

source :-Abpnews

 

Read Previous

26 अप्रैल 2020 : आपका जन्मदिन

Read Next

गंगोत्री-यमुनोत्री मंदिरों के कपाट खुलने के साथ आज से शुरु होगी चारधाम यात्रा, श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *