Tuesday, December 5, 2023

6 मई राशिफल: कन्या राशि वाले सफलता पाने के लिए आज करें ये काम, जानें अपना भाग्य

कन्या राशि वाले आज आनंद का अनुभव करना चाहते हैं तो उन्हें आज के दिन ये कार्य करने होंगे. तुला राशि वाले आज के दिन अपनी प्रतिभा को निखारने का प्रयास करें. वृश्चिक राशि वाले जातकों को आज तकनीक का सहारा लेना पड़ेगा. इसमें संकोच न करें, ये आपके लिए लाभकारी होगा.

मेष राशि वाले आज के दिन खुशी का अनुभव करेंगे. इनके रूके हुए काम पूर्ण होने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. वृष राशि के जातक लेनदेन करते समय सावधानी बरतें. मिथुन राशि के जातकों को आज मानसिक तनाव हो सकता है. नए कार्य से घबराएं नहीं.

मेष- आज के दिन रुके हुए महत्वपूर्ण कार्य बनते हुए नजर आ रहें हैं. जिससे मन में प्रसन्नता का अनुभव होगा. नौकरी से जुड़े लोगों को लिए ऑफिस की ओर से इच्छित कार्य मिल सकता है. व्यापार में नई-नई तरकीबों से उन्नति व मुनाफा प्राप्त होगा. गायन के क्षेत्र में रूचि रखने वालों को मौका मिल सकता है. विद्यार्थी वर्ग अपने कमजोर विषयों को ठीक करने में ध्यान दें, साथ ही विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में कुछ नयी खोज करने की इच्छा बढ़ेगी. हेल्थ में आँखों से संबंधित रोग परेशान कर सकते हैं. दिन परिवार के सहयोग और मित्रों से गपशप में व्यतीत होगा.

वृष- आज का दिन सामान्य व्यतीत होगा. पैसे के मामलों में सोच-समझकर फैसले लें तो फायदा भी हो सकता है. फाइनेंशियल प्लानिंग करनी होगी. ऑफिशियल कार्य क्षमता में वृद्धि होगी, तथा महत्वपूर्ण कार्य कर पाने में सक्षम रहेंगे. यदि व्यापार को लेकर कोई विवाद चल रहा है तो किसी को बड़े व्यक्ति को मध्यस्थ रखें, निर्णय आपके पक्ष में होने कि संभावना है. स्वास्थ्य में हल्का व सुपाच्य भोजन ही खाए अन्यथा अपच जैसी स्थिति हो सकती है. परिवार के सदस्यों में आप का मान बढ़ेगा. धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी तथा इन दिनों घर में रहते हुए धार्मिक पूजा-पाठ व यज्ञ आदि कार्य भी कर सकते हैं.

स्वर्णकार समाज की खबरे देखने के लिए क्लिक करे 

मिथुन- आज के दिन मानसिक रूप से बहुत कूल रहना चाहिए क्योंकि अंतरिक्ष में ग्रहों की स्थिति बहुत एक्टिव है जिससे आप छोटी-छोटी बात को लेकर क्रोधित हो सकते हैं. अनावश्यक रूप से क्रोध रक्तचाप बढ़ा सकता है. अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर की समस्या पहले से है तो बहुत सजग रहने की आवश्यकता है. डेटा सेविंग को लेकर अलर्ट रहें मोबाईल और लैपटॉप का बैकअप लें. यदि जीवनसाथी अपने स्वास्थ संबंधित भी कोई समस्या बताएं तो उसको लेकर चिड़चिड़ाना नहीं है, बल्कि उनके सेहत का ख्याल रखें फिर भी आराम न मिले तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें. जीवनसाथी को पेट से संबंधित भी दिक्कत हो सकती है.

soni pariwar jyotish

 

कर्क- आज का दिन सामाजिक कार्य या धार्मिक प्रवृत्तियों में व्यतीत करें. अगर किसी से मतभेद हैं उन्हें जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश करें, वरना समस्याएं बड़ी हो सकती है. कर्मक्षेत्र में उच्चपद की चाह रखने वालों के लिए समय अनुकूल है, पर किसी राजकीय व्यक्ति की सिफारिश लेने से बात बनेगी. फुटकर व्यापारी अपने इच्छित लक्ष्य तक पहुँचेंगे. असाध्य व जटिल रोगों में सावधानी बरतनी होगी. नियमित रूप से योग और ध्यान लगाएं. वर्क फ्रॉम होम करने वालों को परिवार के लिए थोड़ा समय निकाले और आज सभी के साथ गपशप करें. वहीं दूसरी ओर वाहन दुर्घटना होने कि आशंका है.

 

सिंह- आज के दिन बड़ों का आशीर्वाद आपको ऊर्जा प्रदान करने वाला है, निवेश अच्छा मुनाफ़ा दे सकते हैं, दूसरी ओर ऐसे वक्त में बचत बैंक बैलेंस को बढ़ाएंगी. नौकरी में पराधीनता का अनुभव प्राप्त होगा, मन शांत रखें, उच्च एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अच्छा तालमेल बना कर चलें. शेयर-बाजार में धन लगाने से पहले की वरिष्ठ की राय अवश्य लें. विद्यार्थियों को अभ्यास में मन नहीं लगने वाला. हेल्थ की बात करें तो शरीर के किसी भाग में सूजन हो सकती है. जो लोग नियमित दवाई का सेवन करते हैं वह चिकित्सक के सुझाव बिना बन्द न करें. स्नेहीजनों एवं नज़दीकी से स्नेह प्राप्त होगा.

कन्या- आज के दिन आध्यात्मिक रहेंगें, ज़रूरतमंद लोगों की मदद कर सकते हैं. सफलता एवं आनंद का अनुभव होगा. नौकरी पेशा लोगों को पदोन्नति, आय के स्रोत में वृद्धि होने कि संभावना है साथ ही आपका कार्य करने में मन भी लगेगा. व्यवसाय में मुनाफा व नयी योजना बनाएँगे वहीं दूसरी ओर व्यापार में बदलाव के बारे में भी सोचेंगे.  विद्यार्थियों को अपने नोट्स को संभाल कर रखना चाहिए. सेहत की बात करें तो नशे लत बड़ी शारीरिक समस्या को पैदा कर सकती है, इसलिए इसे त्यागना ही आपके लिए उचित होगा. परिवार के प्रति आपका कठोर नज़रिया बदलता हुआ नजर आएगा. जीवनसाथी के साथ वक्त बिताएं.

तुला- आज के दिन टैलेंट को तराशने पर फोकस करें. जो लोग कला से संबंधित कोई प्रतिभा रखते हैं उनके लिए समय उचित चल रहा है कलात्मकता को समय देना चाहिए. जो लोग खाना बनाने के शौकीन हैं वह परिवार के लोगों के लिए पसंदीदा भोजन बनाएं और एक साथ बैठकर भोजन का आनंद लें. लेकिन एक बात पर ध्यान रहें, की यदि भोजन ग्रहण करने के उपरान्त बैठे रहते हैं तो ऑयली फूड खाने से बचना चाहिए अन्यथा एसिडिटी की समस्या आपको परेशान कर सकती है. माता-पिता के चरण दबाने का यदि अवसर प्राप्त हो तो निसंकोच दबाएं इससे उनका स्नेह व आशीर्वाद आपको प्राप्त होगा.

स्वर्णकार समाज की खबरे देखने के लिए क्लिक करे 

वृश्चिक- आज के दिन तकनीकी का पूरा उपयोग करना है. सॉफ्टवेयर से जुड़े लोगों को ऑनलाइन प्लानिंग के साथ-साथ डिज़ाइनिंग पर भी फोकस करना होगा. वहीं दूसरी ओर जो लोग फैशन डिज़ाइनिंग से संबंधित कार्य करते हैं, उनको नए प्रोजेक्ट कार्य करना पड़ सकता है. लॉकडाउन का पालन करें बेवजह घर से निकलने से बचना होगा अन्य़था सरकार की ओर से कार्यवाही हो सकती है. स्वास्थ्य की बात करें तो अग्नि से संबंधित कार्य करते समय सचेत रहना चाहिए क्योंकि नकारात्मक ग्रह चोट पहुंचाने के फिराक में हैं. आप यदि प्रयास करेंगें तो पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा. परिवार के बड़े-बुजुर्ग व्यक्तियों के साथ समय व्यतीत करें.

soni pariwar jyotish

धनु- आज के दिन लक्ष्यों के प्रति आप स्पष्ट रहेंगे , जिससे निर्धारित  लक्ष्य को प्राप्त करने में सफलता मिलेगी. कला जगत से जुड़े लोगों के लिए दिन रचनात्मकता से भरा रहेगा, अपनी रुचिनुसार विषयों पर ध्यान दें. ऑफिशियल कार्य में आपका बेहतरीन प्रदर्शन आपके विरोधियों को मात देगा. नयी नौकरी के लिए जो लोग प्रयास कर रहें हैं उनको कहीं से ऑफर मिलने की संभावना है. छोटे व्यापारी अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे. कान में पानी चला जाना, कीड़े का काटना या फिर अन्य कारणों से कान में दर्द होने की आशंका है. प्रेम व मीठी वाणी को हथियार बनाकर परिवार के सदस्यों को प्रसन्न रखें.

मकर- आज के दिन ओवरएक्टिव रहने की वजह से आप दिमाग को थका सकते हैं, जो चिंता, बेचैनी और तनाव का कारण बनेगी. सभी कार्य धीरे-धीरे समाप्त हो जाएंगे, इसलिए कार्य को पूरा करने की जल्दबाजी न करें. निवेश करने से पहले उसकी सुरक्षा की जानकारी अवश्य लें लौंग टाईम का निवेश अच्छा फल दे सकता है. विद्यार्थी वर्ग ध्यान और समर्पण के साथ अध्ययन करें. हेल्थ में नसों में खिचाव होने से पैरों का दर्द परेशान कर सकता है. घर की सेटिंग चेंज करने के लिए दिन शुभ है, आज यदि आपकी छोटी बहन का जन्मदिन है तो उन्हें कोई छोटा सा ही मगर उपहार अवश्य दें.

कुम्भ- आज के दिन किसी बात को लेकर आप असंतुष्ट नजर आएंगे. इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि आपके आसपास के लोग आपका साथ न दें. ग्रहों की स्थितियों को देखकर आपको सलाह दी जाती है कि धैर्य में कमी न आने दें. महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने से पहले ध्यान से अवश्य पढ़ लें. अनावश्यक निवेश करना भविष्य में अड़चन पैदा कर सकता है. बॉस के साथ ताल-मेल अच्छा रहेगा. वर्तमान समय में फिसलन वाली जगहों से दूर रहें, क्योकिं गिर कर कमर में चोट लगने की आशंका है. संतान को वायरल इंफेक्शन होने की आशंका है, इसलिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें.

soni pariwar india

मीन- आज के दिन उत्साहित रहेंगे, वहीं दूसरी ओर कार्यों में भी केंद्रित होते नजर आएंगे. दान-धर्म के कार्यों से पीछे न हटें, क्षमतानुसार गरीबों की मदद करते रहें. नौकरीपेशा से जुड़े लोगों को नौकरी के संदर्भ में कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. ऑफिशियल कार्य में अधीनस्थ मदद करेंगें, जिससे बड़े प्रोजेक्ट आसानी से पूर्ण होगें. व्यापारियों को लाभ मिलेगा, साथ ही सरकार के बताएं गए नियमों का पालन करें. क्षय रोग के प्रति अलर्ट रहें, यदि कई दिनों से किसी बीमारी के चलते परेशान चल रहें तो आज अधिक सचेत रहें. पारिवारिक मुद्दों से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेने पड़ सकते हैं.

स्वर्णकार समाज की खबरे देखने के लिए क्लिक करे 

source:-abplive

 

soni pariwar jyotish

Aryan Soni
Author: Aryan Soni

Editor Contact - 9352534557

Aryan Soni
Aryan Sonihttps://sonipariwarindia.com
Editor Contact - 9352534557

आप की राय

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Advertisements

अन्य खबरे
Related news