Tuesday, December 5, 2023

26 मई राशिफल: सिंह, मकर और मीन राशि वाले इन बातों से रहें सावधान

पंचांग के अनुसार आज चतुर्थी की तिथि है. ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली चतुर्थी विनायक चतुर्थी कहलाती है. इसदिन चंद्रमा मिथुन राशि में है, जो सभी राशियों को प्रभावित कर रहा है. आइए जानते हैं राशिफल.

आज का दिन मेष राशि वालों के लिए सेहत के मामले में सचेत रहने का है. आज के दिन लू और गर्मी से बचें. वृष राशि के जातक सावधान रहना होगा कोई साजिश हो सकती है. मिथुन राशि वालों का मन प्रसन्न रहेगा. धन लाभ की भी संभावना बन रही है. कर्क राशि वाले जातक आज पूरे मन से कार्य को पूरा करें, लाभ मिल सकता है.

ये भी पढ़ें:जयपुर के पुनीत सोनी कर रहे है महाराजा अजमीढ़ जी की फ़िल्म बनाने पर काम

मेष- आज के दिन लाभ तो होगा ही लेकिन स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां भी रह सकती हैं. शोध का कार्य करने वाले लोगों के लिए यह समय अच्छा है. करियर में नए अवसर मिल सकते हैं, लेकिन ऑफर को स्वीकार करने से पहले अपने वरिष्ठों से सलाह अवश्य लें. व्यापारियों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है कोई बहुत बड़ा बदलाव होता नजर नहीं आ रहा है. विद्यार्थियों को ज्ञान में कहीं कोई कमी नहीं रखनी है. सेहत में किसी रोग के चलते आप दवाइयों का सेवन करते है तो आज दवाओं का प्रयोग करने से पहले उसकी एक्सपॉयरी डेट अवश्य देख लें. पारिवारिक वातावरण प्रफुल्लित रहेगा.

soni pariwar jyotish

वृष- आज के दिन स्वास्थ्य संबंधित बातों को लेकर मन परेशान रहेगा. ग्रहों की स्थिति को देखकर आपको सलाह दी जाती है कि बहुत अधिक चिंता करने से बचना चाहिए, अन्यथा यह चिंता तनाव को बढ़ा सकती है. कार्य में टेक्नॉलजी का प्रयोग करते हुए कार्य समय पर पूरा हो इस बात पर ध्यान दें. व्यापारियों को षड्यंत्र के प्रति सजग रहना होगा हो सकता है, कोई आपका निजी व्यक्ति व्यापारिक मामलों में आपको नुकसान पहुंचा दें. खान-पान में पोषक तत्वों की कमी से होने वाले रोग दस्तक दे सकते हैं. परिजनों का सहयोग मिलने से सभी महत्वपूर्ण कार्य सरलता पूर्वक संपन्न होंगे.

मिथुन- आज के दिन अन्य दिनों की तुलना में अच्छा दिन बीतने वाला है साथ ही मन में प्रसन्नता भी रहेगी. मानसिक समस्या धीरे-धीरे सुलझती हुई नजर आ रही है. कर्मक्षेत्र में आपके द्वारा किए गए कार्य की सराहना होगी, साथ ही कार्य को लेकर प्लानिंग भी कर सकते है. करियर में उन्नति के मार्ग भविष्य में दिखाई देंगे. बिजनेस में जैसा आपने सोच रखा है, आज उसी दिशा में लाभ मिलने की संभावना बन रही है. स्वास्थ्य में कान संबंधित दिक्कतें हो सकती हैं. परिवार में कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ेंगे, जिसमें पिता के साथ चर्चा अवश्य करनी चाहिए उनकी महत्वपूर्ण राय को फॉलो करें.

कर्क – आज के दिन मन में नवीन विचारों का आगमन होगा. आप काफी सकारात्मक और ऊर्जावान महसूस करेंगे. सोचे गए कार्य भी कुछ हद तक पूरे होते दिखाई दे रहें हैं, वर्तमान समय में धैर्य रखते हुए हनुमान जी की उपासना करें. ऑफिशियल कार्यों में कड़ी मेहनत का सुखद परिणाम प्राप्त होगा. जो व्यापारी खाने-पीने से संबंधित कारोबार करते हैं, उनको लॉकडाउन के चलते जीवन में जो समस्याएं चल रही थी, वह खत्म होती नजर आ रही है. सेहत में लीवर के मरीज हाइजेनिक का विशेष ध्यान रखें. पारिवारिक माहौल आनंदमय रहने वाला है. परिवार के लोगों के साथ मौज-मस्ती करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:-सी ए में सफलता हासिल कर निकिता सहदेव ने बीकानेर मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज का गौरव बढ़ाया

सिंह- आज के दिन कल की तरह कार्यों को लेकर एक्टिव तो रहना है लेकिन उतना ही वर्क लोड लें, जितने की आवश्यकता हो जरूरत से अधिक वर्क लोड मानसिक तनाव का कारण बन सकता है. जिन लोगों ने शेयर मार्केट में पैसा लगा रखा है, उनको शुभ सूचना मिलने की संभावना है लेकिन वहीं दूसरी ओर जो लोग पैसा लगाने की सोच रहे हैं उनको कुछ समय के लिए रुक जाना चाहिए. जिन लोगों की महिला बॉस हैं उनको उनका सम्मान करना चाहिए. स्टेशनरी का कारोबार करने वालों को लाभ होगा.  हेयर लॉस जैसी प्रॉब्लम होने की आशंका है. घर में पौधे लाकर लगाने चाहिए.

soni pariwar india

कन्या- आज के दिन पहले जिन कामों में बहुत समय लग रहा था वह आज समय पर पूरे होते दिखाई दे रहे हैं, जिससे मन भी हर्षित रहने वाला है. जो लोग टारगेट बेस्ड काम करते हैं उनको आज प्रयास करने चाहिए, उनको इस ओर लाभ मिलने की संभावना है. कल की तरह आज भी आपको सलाह दी जाती है कि क्रोध को कार्य से अलग रखना ही आपके लिए बेहतर साबित होगा. व्यापार को ऊंचाईयों तक ले जाने के लिए प्लानिंग करने का सही समय है. स्वास्थ्य में मानसिक तनाव परेशानियों का कारण होगा. परिवार में कहीं से शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है.

soni pariwar india

तुला- आज के दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर इरिटेट होना या तीखी प्रतिक्रिया देना ठीक नहीं है. मन और दिमाग बहुत शांत रखते हुए, अपने काम करने चाहिए. किसी की कड़वी बात का जवाब कठोरता से न दें. ऑफिस में अपने कार्य से दूसरों को प्रभावित करने के लिए समय उपयुक्त है, इसलिए इधर-उधर की बातों से समय बर्बाद न करें. किताबों का कारोबार करने वालों को शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है. विद्यार्थी वर्ग आज पढ़ाई से भटक सकते हैं इसलिए माता उनकी पढ़ाई पर ध्यान देते हुए उनका मार्गदर्शन करें. हेल्थ में त्वचा संबंधित दिक्कतों के प्रति सचेत रहें. किसी गरीब परिवार की मदद करें.

 

वृश्चिक- आज के दिन धार्मिक मानसिकता बनानी होगी. किसी गरीब परिवार को अपनी क्षमतानुसार भोजन की व्यवस्था करें. ऑफिस में कार्यरत लोगों को बॉस की बात को प्राथमिकता देनी चाहिए. आज उनकी बातों को इगनोर करना मंहगा पड़ सकता है. टेलिकम्यूनिकेश का व्यापार करने वालों के लिए दिन छोटे-मोटे लाभ से भरा रहने वाला है. विद्यार्थी वर्ग पिता के गाइड लाइन को मानते हुए पढ़ाई पर ध्यान दें. सेहत की बात करें तो हृदय रोगियों को सचेत रहना होगा. घर में कोई नई वस्तु  जैसे – टीवी. फ्रिज , व एसी आदि खरीदने का आज प्लान बना सकते हैं. जीवनसाथी और मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा.

soni pariwar india

धनु- आज के दिन आने वाली योजनाओं पर काम करना चाहिए, क्योंकि दिन प्लानिंग का है. आपके द्वारा की गई प्लानिंग सफल होगी, जो लोग विदेशी कंपनियों में कार्यरत है उनको भी शुभ समाचार मिलने की संभावनाएं बनी हुई है. कॉस्मेटिक्स के व्यापारियों को आज कुछ नुकसान उठाना पड़ सकता है. नींद न पूरी होने की वजह से आपके स्वास्थ्य में गिरावट आएगी इसलिए भरपूर नींद लेना आपकी सेहत के लिए बेहद आवश्यक है. पूरे परिवार के साथ बैठकर गपशप कर सकते हैं. जिससे परिवार के सभी लोग प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. किसी गरीब महिला को दूध का दान देना उत्तम रहेगा.

 

मकर- आज के दिन मनोरंजन के साथ समय व्यातीत करना होगा. पिछले कई दिनों से जो व्यस्तता चल रही थी उसे कम करते हुए आज आराम को महत्व दें. कल की ही तरह आज भी किसी के साथ कम्युनिकेशन गैप बिल्कुल नहीं बनानी है. व्यापारियों को अपने सरकारी कामों को निपटाने में अधिक ध्यान देना चाहिए यदि कोई उनके कार्य रुके हुए हैं तो उसे आने वाले दिनों में पूरा करने की योजना बनानी होगी. सेहत की दृष्टि से दिन सामान्य रहने वाला है. घर में रहते हुए अपने मनपसंदीदा कार्यों को महत्व दें. मित्रों से फोन पर बात कर उनका हाल-चाल लें.

ये भी पढ़ें:-स्वर्णकार समाज के कोरोना वॉरियर्स भी कर रहे नर सेवा नारायण सेवा

कुंभ- आज के दिन किसी कारण वश विवाद हो जाता है, तो विवादों को हवा न देते हुए तो उसे खत्म करने का प्रयास करना चाहिए, आपका एक छोटा-सा प्रयास बढ़ती दूरियों को कम कर सकता है. कार्य के प्रति आपका पैशन देखने को मिलेगा घर पर रहते हुए भी कर्मक्षेत्र में सक्रिय रहेंगें. व्यापारियों के लिए दिन शुभ है ग्रहों के अनुसार उनको अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना है. सेहत में सिर का ध्यान रखना होगा, क्योंकि ग्रहों की स्थिति आपके सिर पर चोट लगने के संकेत दे रही है. यदि आप टू व्हीलर वाहन चलाते हैं, तो हेलमेट का प्रयोग करना न भूलें.

soni pariwar india

मीन- आज के दिन धार्मिक गतिविधियों को बढ़ाने पर जोर देना चाहिए. सकारात्मक लोगों से जुड़े, उनके द्वारा बताए गए महत्वपूर्ण प्रेरणा स्रोत बातों को आत्मसात करना उत्तम रहेगा. सहकर्मियों के साथ कार्य की रूपरेखा पर चर्चा होने की संभावना है. जो लोग इलेक्ट्रानिक से रिलेटेड बिजनेस करते हैं उनके लिए दिन मुनाफा भरा रहने वाला है. हेल्थ के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है. मौसम के बदलाव के चलते फीवर आने की आशंका है. घर में पानी की लाइन व टैब से संबंधित कोई समस्या चल रही है तो प्लम्बर को बुला कर उसे ठीक करा लें. लगातार पानी का क्षरण ठीक नहीं है.

source:-abplive

Soni Pariwar India पर सबसे पहले स्वर्णकार समाज की खबर पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर व् इंस्टाग्राम पर फॉलो करें. देखिए अन्य लेटेस्ट खबरें भी

Aryan Soni
Author: Aryan Soni

Editor Contact - 9352534557

Aryan Soni
Aryan Sonihttps://sonipariwarindia.com
Editor Contact - 9352534557

आप की राय

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Advertisements

अन्य खबरे
Related news