Tuesday, December 5, 2023

29 मई राशिफल: मेष, कर्क और मकर राशि वाले इन बातों का रखें ध्यान, जानें अन्य राशियों का हाल

 आज का दिन शुभ है. शुक्रवार को चंद्रमा कर्क राशि में विराजमान हैं. आज ग्रहों की चाल सभी सभी राशियों के भाग्य को प्रभावित कर रही है.

आज मेष राशि वालों को सजगता से कार्य को पूरा करना होगा. धन के मामले में चिंता बनी रहेगी. वृष राशि के जातकों को सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा, इसलिए घर से तभी निकलें जब बहुत जरुरी हो. मिथुन राशि के लोगों का दोस्तों के साथ अच्छा समय बितेगा. तनाव से बचने की कोशिश करें. कर्क राशि वाले मौसम का ध्यान रखें. खानपान में सावधानी बरतें. सिंह राशि वालों के लिए लाभ की स्थिति बन रही है. वाणी पर संयम रखें. क्रोध से बचें.

ये भी पढ़ें:कोविड 19 के चलते युवा स्वर्णकार संस्था जयपुर के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन किया

soni pariwar jyotish

मेष- आज के दिन अपने भीतर अवलोकन करना चाहिए कहीं ऐसा तो नहीं आपका जनसंपर्क या आपके नेटवर्क कमजोर पड़ रहें हो, वर्तमान समय में कोशिश करना चाहिए कि सभी के साथ बातचीत करते रहें. कर्मक्षेत्र की बात करें तो हो सकता है आज आपके सीनियर अवकाश पर चलें जाए और उनका कार्यभार भी आपको संभालना हो तो खुश होकर कार्य करें. व्यापार में नये बदलाव को लेकर आपके द्वारा लिए गए फैसले सही साबित होंगे. संगीत कला से जुड़े लोगों को अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. सेहत में आज गठियां रोगियों को सावधान रहना होगा. बड़े भाई की ओर से शुभ समाचार मिलने की संभावना है.

 

वृष- आज के दिन आलस्य आपको कर्म के मार्ग से भटका सकता है, इसलिए अभाव में रहते हुए प्रभाव को बढ़ाना होगा. आपकी तीखी वाणी के चलते ऑफिस में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के साथ वाद-विवाद होने की आशंका है, वहीं दूसरी ओर कार्य में आपका मैनेजमेंट काफी अच्छा देखने को मिलेगा. व्यापार कि बात करें तो होम एप्लाइंसेस के व्यापारियों को लाभ मिलने की संभावनाएं बनी हुई है. आज भी कल की ही तरह बहुत अधिक तला चिकनाई युक्त भोजन से बचें, वहीं जो लोग मांसाहार भोजन का सेवन करते हैं उनको भी इस समय बचना चाहिए. पिता की मदद से आर्थिक संकट दूर होंगे.

मिथुन- आज के दिन बड़ों से सम्मान के साथ बात करें, उनके साथ संसदीय भाषा में बात करना आपको मुश्किलों में डाल सकता है. उच्चाधिकारी के पास से कई ऐसे कार्यों की लिस्ट आ सकती है जो बेमन से करना पड़े और जिसको लेकर मन भी खिन्न रहे. लोहें से संबंधित व्यापारियों को अच्छा मुनाफा हाथ लगने की संभावना दिखाई दे रही है. जिन लोगों को पेट से संबंधित रोग हैं और उसका समाधान सिर्फ ऑपरेशन है वहीं वर्तमान समय में लॉक डाउन के चलते ऑपरेशन भी संभव नहीं है तो डॉक्टर से संपर्क बनाए रखें. संतान के गलत व्यवहार पर उसे प्रेम से समझाएं.

ये भी पढ़ें:जयपुर के पुनीत सोनी कर रहे है महाराजा अजमीढ़ जी की फ़िल्म बनाने पर काम

कर्क- आज के दिन ग्रहों कि स्थितियों को देखते हुए आपको सलाह दी जाती है कि परिवार के विरूद्ध जाने से बचें. बड़े निर्णय लेने में जल्दबाजी करने से बचे. जिन लोगों ने पहले कभी रियल स्टेट में पैसा लगाया था उनको मुनाफा मिल सकता है, वहीं पैतृक संपत्ति से लाभ की भी संभावना है. कार्यक्षेत्र में भी बेवजह का तनाव लेने से बचना चाहिए, पेचीदें कार्यों को कल के लिए टाल दें. गिर कर चोट लगने की आशंका है, वाहन चलाते समय या ऊंचाई पर कार्य करते समय विशेष अलर्ट रहें. मां या मां तुल्य महिला को कोई उपहार ला कर दें, उनका आशीर्वाद आपको लाभ दिलाएंगा.

soni pariwar jyotish

सिंह- आज के दिन कॉन्फिडेंस लेवल काफी हाई रहेगा जिसके दम पर सभी कार्य को कर पाने में सक्षम होंगे. बेवजह खर्चों को न्यौता देने से बचना चाहिए. ग्रहों की स्थितियां छोटे-छोटे कई खर्च कराने की फिराक में हैं. यदि ऑफिशियल कार्य घर से ही कर रहे हैं, तो सभी सहकर्मियों के साथ कम्युनिकेशन बनाकर रखें. कीटनाशक दवाइयों का व्यापार करने वालों को लाभ होगा. युवा वर्ग बेवजह घर से बाहर निकलने से बचें, चोट पर चोट लगने की आशंका है, सजग रहें. तरल पदार्थों का सेवन अधिक करें. बड़ी बहन यदि आपको कुछ तीखें वचन बोल देती हैं, तो उनकी बात का बुरा नहीं मानना चाहिए.

 

कन्या- आज के दिन  स्वभाव और वाणी में सरलता बनाए रखना होगा क्योंकि यही आपकी पहचान है. वहीं दूसरी ओर अनजान व्यक्ति से बेवजह का मेल मिलाप न बढ़ाएं. ऑफिशियल कार्यों पर पैनी निगाह बना कर रखें, लापरवाही आपको साज़िश का शिकार बना सकती है. व्यापारियों को वर्तमान समय को देखते हुए जोखिम भरे संपत्ति में निवेश करने से बचना होगा. गर्भवती महिलाएं अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें, मामूली समस्या होने पर भी अनदेखा करना मुश्किलों में डाल सकता है. युवा वर्ग छोटी-छोटी बात को दिल तक न ले जाए. परिवार के साथ कोई मनोरंजन वाले कार्य या गेम खेल सकते हैं.

ये भी पढ़ें:कोविड 19 में किशनगढ़ के वैभव कड़ेल कर रहे है बंदरो की सेवा

तुला- आज के दिन किसी प्रकार का भार और हृदय में कुंठा को कम करना है. सभी समस्याओं को प्रभु की चरण में समर्पित कर दें. प्रबंधन से संबंधित लोगों को कम मेहनत में ज्यादा फल मिल सकता है, साथ ही कार्य में प्लानिंग कि भी जरूरत है. जो लोग एन.जी.ओ का कार्य करते हैं उनको और अधिक लोगों की मदद करने का मार्ग खोजना चाहिए. युवाओं की कलात्मक कार्यों में रूचि बढ़ेगी. हेल्थ में  दाँतों की समस्या हो तो डेंन्टिस से सलाह अवश्य लें. नकारात्मक बातें लगातार परेशान कर रही हैं, मित्रों के साथ गपशप करने से परेशानियों से मुक्ति मिलेगी.

 

वृश्चिक- आज के दिन लक और करियर आपकी स्थिति को मजबूत कर रहे हैं इसी ओर ध्यान देते हुए, कार्य की गुणवत्ता पर अधिक ध्यान दें. संपर्कों को और मजबूत करना होगा ताकि आपके लिंक और बढ़ सके, यही लिंक भविष्य में आपके बहुत काम आने वाले है. सात्विक और अच्छे मित्रों की बढ़ोतरी करने पर ध्यान दें. बिजनेस से जुड़े लोग व्यापार को बढ़ाने के लिए लोन लेने के लिए  प्रयासरत है, तो आज उस दिशा में कुछ काम बनते हुए दिखाई दे रहें हैं. स्वास्थ्य में डिहाइड्रेशन आपको परेशान कर सकता है. घर हो या फिर बाहर किसी के विवादित मामलों में पढ़ने से बचना चाहिए.

soni pariwar india

धनु- आज के दिन अच्छी अपॉर्चुनिटी मिलने की संभावनाएं दिखाई दे रही हैं, यदि ऐसा अवसर हाथ में आता है तो इसे जाने न दें. वहीं दूसरी ओर कमियों में भी अवसरों को ढूंढना चाहिए. जो लोग मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रहे हैं वह काम में तेजी लाए, क्योंकि टार्गेट पूरे होंगे. दवा से संबंधित जो लोग काम करते हैं उनके लिए का दिन शुभ है अपने कार्य के विस्तार पर भी ध्यान दें. जिससे भविष्य में अच्छा मुनाफा कमा सकें. स्वस्थ रहने के लिए आपको प्रसन्न रहना बेहद महत्वपूर्ण है. वहीं जिन लोगों का जन्मदिन है उनको परिवार कि ओर से कोई सरप्राइज़ मिल सकता है.

ये भी पढ़ें:सोनी परिवार इंडिया वेब पोर्टल द्वारा स्वर्णसेना ग्रुप बीकानेर को सम्मानित पत्र देकर सम्मानित किया

मकर- आज के दिन ग्रह आपको जिम्मेदारीयों का भार देकर आपकी क्षमता को चेक करना चहाते हैं इसलिए जहां एक ओर कार्य पर निगाह रखनी हैं तो वहीं दूसरी ओर अन्य से सपोर्ट कुछ कम मिलेगा. यदि कोई प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते हैं, जिससे आपका जॉब प्रोफाइल बढ़े तो कर सकते हैं. पार्टनरशिप में व्यापार करने वाले लोग, पार्टनर के साथ आपसी सामंजस्य बनाकर चलें. विद्यार्थियों के लिए शारीरिक और मानसिक रुप से दिन आराम करने वाला है. हेल्थ कि बात करें तो रोगों के प्रति बेवजह की शंका दिमाग में न पाले. बड़े खर्चों के चलते आपकी सेविंग्स टूट सकती है, हाथ खींच कर चलें.

 

कुंभ- आज के दिन यदि संभव हो तो घर से ही कार्य करें. दिमाग में नकारात्मक ग्रहों का प्रभाव अपनी ओर आकर्षित कर रहा है जिसके फलस्वरूप सही और गलत की तुलना कर पाने में कमजोर पड़ सकते हैं. ऑफिशियल स्थितियों की बात की जाए तो थोड़ी मुश्किलें आ सकती हैं, क्योंकि काम करने की इच्छा तो है लेकिन कार्य कैसे पूरा किया जाए इसके लिए दिमाग कुछ कम साथ देगा. व्यापारी वर्ग पैसे का लेन-देन कैश लेने के बजाए ऑनलाइन ट्रांजिक्शन ही करें. धारदार चीजों से बचकर रहें नुकसान पहुंचा सकते हैं. छोटी से छोटी खुशी परिवार के लोगों के साथ बांटना आपको प्रसन्नता से भर देगा.

soni pariwar india

मीन- आज के दिन  दूसरों की बात का जवाब कटुता के साथ न दें भले ही सामने वाला व्यक्ति आपसे ईर्ष्या ही क्यों न करता हो. ऑफिस में सहयोगियों के साथ प्रेम पूर्वक व्यवहार करना चाहिए और यही गुण आपकी कीर्ति में चार चाँद लगाएगा. फील्ड वर्क में कार्य करने वालों को अधिक मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त होंगे. व्यापारियों के रुके हुए काम में कुछ अच्छे रिजल्ट मिलेंगे. हेल्थ कि बात करें तो नसों में खिचाव हो सकता है. कमजोरी शारीरिक थकान भी रहने वाली है. घर हो या ऑफिस कीमती वस्तु को संभालकर रखें, नुकसान होने की आशंका बनी हुई है.

source:-abplive

Soni Pariwar India पर सबसे पहले स्वर्णकार समाज की खबर पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर व् इंस्टाग्राम पर फॉलो करें. देखिए अन्य लेटेस्ट खबरें भी

Aryan Soni
Author: Aryan Soni

Editor Contact - 9352534557

Aryan Soni
Aryan Sonihttps://sonipariwarindia.com
Editor Contact - 9352534557

आप की राय

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Advertisements

अन्य खबरे
Related news