Soni Pariwar india

खत्म हो गई महंगी क्रीम तो दूध से पाएं दमकती त्वचा, चेहरे के दाग-धब्बे भी हो जाएंगे दूर

इस लॉकडाउन के बीच जब घर पर ही दिन बीत रहे हैं तो क्यों न चेहरे की देखभाल के लिए घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल किया जाए। अगर आपकी महंगे क्रीम खत्म हो गई है तो ये अच्छा मौका है घरेलू नुस्खों की क्षमता देखने का कि कैसे नेचुरल चीजें भी चेहरे पर ग्लो लाने में मदद करती हैं। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है बहुत ही आसान सा नुस्खा बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से फटाफट निखार मिलने में आसानी होगी। दूध को इस तरह से चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बों को दूर करने के साथ ही दमकती त्वचा मिलती है। आगे की स्लाइड में जाने कैसे करें दूध का इस्तेमाल।

दूध त्वचा के लिए भी फायदेमंद
जिस तरह से दूध शरीर के लिए संपूर्ण आहार माना जाता है और इसे पीने से भरपूर कैल्शियम मिलता है। उसी तरह से त्वचा के लिए भी दूध असरदार है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा के दाग-धब्बे को दूर करने में मदद करता है। इसके साथ ही धूप से होने वाले टैनिंग को भी दूध दूर करने में मदद करता है। इसके अलावा दूध को इन चीजों में मिलाकर चेहरे पर लगाने से फायदा होता है।

ओट्स
हर रोज नाश्ते में खाने वाले ओट्स को मिक्सी में डालकर बारीक पीस लें। अब इसे जार में भरकर रख लें। रोजाना एक चम्मच ओट्स को लेकर उसमें कच्चे दूध को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। ऐसा करने से त्वचा की चमक बढ़ेगी और आपको महंगे स्क्रब से लेकर क्रीम तक की जरूरत नहीं पड़ेगी।

पपीता
पपीते का इस्तेमाल चेहरे की रंगत निखारने के लिए किया जाता है। वैसे तो पपीता खुद में ही बहुत कारगर फल है और इसे सीधा चेहरे पर रगड़ने से गोरी रंगत मिलती है। लेकिन अगर इसे दूध के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाया जाए तो बहुत फायदा पहुंचता है। पपीते को पीसकर पेस्ट बना लें और इसमें एक चौथाई कप दूध डालें। इसके बाद चेहरे को हल्का भाप दें और इस फेसपैक को चेहरे पर लगा लें। जब ये सूख जाए तो इसे धो लें। ऐसा करने से चेहरे की गंदगी दूर होती है और त्वचा के दाग-धब्बे भी खत्म हो जाते हैं और साथ ही नर्म और मुलायम त्वचा मिलती है।

बेसन
अगर चेहरे की ड्राई स्किन से परेशान रहती हैं तो बेसन के साथ दूध को मिलाकर चेहरे पर लगाइए। आप चाहें तो इसमे थोड़ा सा हल्दी भी मिला सकती हैं। चेहरे पर इस पेस्ट को लगाने के बाद दस मिनट के लिए छोड़ दें। जब ये सूख जाए तो चेहरे को धो लें। ऐसा करने से स्किन की ड्राईनेस दूर होगी।

source :-amarujala

Read Previous

एंबुलेंस से पैतृक गांव पहुंचा सीएम योगी के पिता का पार्थिव शरीर, फूलचट्टी में गंगा तट पर होगा अंतिम संस्कार

Read Next

घटते-बढ़ते ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करेंगे ये 5 सुपरफूड, डाइट में तुरंत करें शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *