Soni Pariwar india

आज के कारोबार में सोने और चांदी में उतार-चढ़ाव की आशंका, जानिए क्या बनाएं रणनीति

जानकारों का कहना है कि फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती संभावना बेहद कम है ऐसे में आज के कारोबार में सोने और चांदी में उतार-चढ़ाव रह सकता है.

मंगलवार को सोने और चांदी (Gold Silver Price Today) में नरमी के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. बीते सत्र में MCX पर सोने ने 45,576 रुपये का निचला स्तर छू लिया और 46 हजार रुपये के ऊपर बंद हुआ. वहीं चांदी ने भी दिन के कारोबार में 41,150 रुपये के निचले स्तर को छू लिया था और बाद में 41,650 रुपये के ऊपर बंद हुई थी.

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पॉलिसी मीटिंग को देखते हुए सोने-चांदी में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है. जानकारों का कहना है कि फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती संभावना बेहद कम है ऐसे में आज के कारोबार में सोने और चांदी में उतार-चढ़ाव रह सकता है. आज यानि बुधवार (29 अप्रैल 2020) के कारोबार में सोने-चांदी (Today Gold News) में ट्रेडिंग के लिए क्या रणनीति बनाएं. आइए देश के दिग्गज जानकारों का नजरिया जान लेते हैं.

सोने और चांदी में ट्रेडिंग को लेकर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

कमोडिटी एक्सपर्ट मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक आज के कारोबार में घरेलू वायदा बाजार यानि MCX पर सोने में सीमित दायरे का कारोबार होने की संभावना है. सोने में आज 45,700-46,330 रुपये के दायरे में कारोबार हो सकता है. वहीं चांदी में भी 41,300-42,100 रुपये के दायरे में कारोबार होने के आसार हैं.

स्वर्णकार समाज की खबरे देखने के लिए क्लिक करे 

केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना जून वायदा में 46,050-46,280 रुपये के लक्ष्य के लिए 45,800 रुपये के भाव पर खरीदारी से फायदा है. सोने के इस सौदे के लिए 45,600 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. चांदी मई वायदा में 41,900-42,300 रुपये के लक्ष्य के लिए 41,550 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 41,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना जून वायदा में 45,700 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,300 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस सौदे के लिए 46,750 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. चांदी मई वायदा में 42,700 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 41,800 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी के इस सौदे के लिए 43,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

कार्वी कॉमट्रेड (Karvy Comtrade) के हेड रिसर्च वीरेश हीरेमथ के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना जून वायदा में 45,850 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,100 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस सौदे के लिए 45,220 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. दूसरी ओर चांदी मई वायदा में 41,300 रुपये के लक्ष्य के लिए 41,750 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. चांदी मई वायदा में 42,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

आनंद राठी (Anand Rathi) के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी (Jigar Trivedi) के मुताबिक MCX पर सोना जून वायदा में 46,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,000 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. सोने के इस सौदे के लिए 45,900 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. चांदी मई वायदा में 41,900 रुपये के लक्ष्य के लिए 41,600 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. चांदी के इस सौदे के लिए 41,400 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

 

source:-Newsstate

 

Read Previous

आंध्र प्रदेश का चित्तूर रखता है ऐतिहासिक महत्‍व

Read Next

लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 प्वाइंट से ज्यादा बढ़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *