Monday, December 11, 2023

गिरावट पर खुला बाजारः सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा टूटकर 31400 के नीचे, निफ्टी 9200 के नीचे फिसला

कल तेजी के साथ बंद होने के बाद आज बाजार में गिरावट के साथ ओपनिंग हुई. शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1.40 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे.

नई दिल्लीः कल बाजार शानदार तेजी पर बंद हुआ था लेकिन आज बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ ही होती देखी गई है. बाजार को ग्लोबल संकेतों से कोई फायदा नहीं मिला और बाजार गिरावट के लाल निशान में खुले.

कैसे खुला बाजार
आज के कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा टूटकर खुला था और शुरुआती 5 मिनट में सेंसेक्स 442.29 अंक यानी 1.39 फीसदी की गिरावट के साथ 31,420 पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा निफ्टी भी शुरुआती 5 मिनट में 9200 के ऊपर आ गया था. शुरुआत में ये 107 अंक यानी 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ 9206 पर कारोबार कर रहा था.

प्री-ओपन बाजार में कैसा रहा ट्रेड
आज के प्री-ओपन ट्रेडिंग सेशन में शुरुआत में बाजार में तेजी थी लेकिन धीरे-धीरे इसमें गिरावट हावी हो गई और सेंसेक्स 450 अंकों से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहा था और निफ्टी में 150 अंकों से ज्यादा की कमजोरी पर कारोबार कर रहे थे.

 

कल कैसे बंद हुआ बाजार
कल शेयर बाजार अच्छी तेजी के साथ बंद हुआ है. बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 483 अंक यानी 1.54 फीसदी की बढ़त के बाद 31,863 पर जाकर बंद हुआ था और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 126 अंक यानी 1.38 फीसदी की उछाल के बाद 9313 पर जाकर बंद हुआ था.

आज एशियाई बाजार का हाल
आज सुबह एशियाई बाजारों से भी ज्यादा अच्छे संकेत देखने को नहीं मिले और जापान का निक्कई 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ शुरुआती कारोबार में ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा चीन का शंघाई कम्पोजिट भी 0.75 फीसदी से ज्यादा टूटक कारोबार कर रहा था. कोरिया का कोस्पी 0.37 फीसदी और आज हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 0.25 फीसदी की गिरावट थी. ताइवान इंडेक्स लगभग सपाट था और इसमें 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था. सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम्स हालांकि 0.88 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.

 

कल का अमेरिकी बाजार
कल अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ और डाओ जोंस ऊपरी स्तरों से लगभग 350 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था. नेस्डेक और एसएंडपी 500 इंडेक्स में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई थी.

 

Source :- Abplive

Aryan Soni
Author: Aryan Soni

Editor Contact - 9352534557

Aryan Soni
Aryan Sonihttps://sonipariwarindia.com
Editor Contact - 9352534557

आप की राय

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Advertisements

अन्य खबरे
Related news