Soni Pariwar india

सप्ताह में कारोबार के दूसरे दिन भी रही बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 261 अंक और निफ्टी 87 पॉइंट नीचे बंद हुआ

  • सोमवार को सेंसेक्स 2002 अंक नीचे 31,715 पर और निफ्टी 566 पॉइंट नीचे 9,293 पर बंद हुआ।
  • अमेरिकी बाजार नैस्डैक 1.23 फीसदी बढ़त के साथ 105 अंक ऊपर 8,710 पर बंद हुआ था

सप्ताह में मंगलवार को कारोबार के दूसरे दिन बाजार एक बार फिर गिरावट के साथ बंद हुआ। सुबह कारोबार शुरू होने पर सेंसेक्स 467.55 अंक ऊपर और निफ्टी 135.90 पॉइंट ऊपर खुला। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बाजार 548.65 अंक तक ऊपर पहुंचा, लेकिन ट्रेडिंग के आखिरी घंटे में ये 311.78 अंक तक नीचे गिर गया। इसके बाद बाजार को संभलने का मौका नहीं मिला और गिरावट के साथ ही बंद हुआ।

  • कारोबार के अंत में सेंसेक्स 261.84 अंक या 0.83% नीचे 31,453.51 पर और निफ्टी 87.90 पॉइंट या 0.95% नीचे 9,205.60 पर बंद हुआ। इससे पहले सोमवार को कारोबार के पहले दिन बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। कल कारोबार के अंत में सेंसेक्स 2002.27 अंक नीचे 31,715.35 पर और निफ्टी 566.40 पॉइंट नीचे 9,293.50 पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स की 8वीं सबसे बड़ी गिरावट थी।

इन बैंक के शेयरों में बढ़त

बैंक बढ़त (%)
RBL बैंक 2.40%
सिटी यूनियन बैंक 2.15%
इंडसइंड बैंक 2.09%
ICICI बैंक 1.15%
HDFC बैंक 0.81%
एक्सिस बैंक 0.26%

अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद

सोमवार को सभी अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 26.07 अंक ऊपर 23,749.80 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 1.23 फीसदी बढ़त के साथ 105.77 अंक ऊपर 8,710.72 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.42 फीसदी बढ़त के साथ 12.03 पॉइंट ऊपर 2,842.74 पर बंद हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.33 फीसदी बढ़त के साथ 37.64 अंक ऊपर 2,860.08 पर बंद हुआ था। इधर फ्रांस, इटली, जर्मनी के बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे।

source:-money bhaskar

Read Previous

जूलरी इंडस्ट्री को डर, और देर हुई तो चीन या थाइलैंड का हो जाएगा फायदा

Read Next

स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगा सिडबी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *