Soni Pariwar india

सेंसेक्स 1300 अंकों से ज्यादा टूटकर 32347 पर, निफ्टी 350 पॉइंट से ज्यादा गिरकर 9500 के नीचे

आज हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई है. सेंसेक्स शुरुआत में ही 1400 अंकों से ज्यादा गिरकर कारोबार कर रहा था.

भारतीय शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल बाजार से अच्छे संकेत नहीं हैं. एशियाई बाजारों में कमजोरी देखी जा रही है. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए थे. इसका असर आज भी घरेलू शेयर बाजार पर बना हुआ है.

कैसे खुला बाजार
शुरुआत में ही सेंसेक्स 1300 पॉइंट से ज्यादा टूटकर 32347 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 9533 पर खुला था. शुरुआती 5 मिनट में ही सेंसेक्स 1432.89 अंक यानी 4.25 फीसदी की गिरावट के साथ 32,284 पर कारोबार कर रहा था और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 411.10 अंक यानी 4.80 फीसदी गिरकर 9448 पर कारोबार कर रहा था.

मेटल सेक्टर 7 फीसदी, निजी बैंक 6 फीसदी टूटे
मेटल सेक्टर में आज भारी गिरावट देखी जा रही है और प्राइवेट बैंक सेक्टर भी 6 फीसदी से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहे हैं. लार्ज कैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी देखी जा रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.74 फीसदी टूटा है और स्मॉलकैप इंडैक्स 2.07 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ दिख रहा है.

निफ्टी का हाल
निफ्टी के शेयरों को देखें तो 50 में से सिर्फ 2 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि 48 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. चढ़ने वाले शेयरों में सन फार्मा 1.63 फीसदी और सिप्ला 1.47 फीसदी की हल्की तेजी के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं.

निफ्टी के गिरने वाले शेयर
निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों को देखें तो हिंडाल्को करीब 10 फीसदी, वेदांता 9.5 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 9.13 फीसदी और टाटा मोटर्स 9 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. आईसीआईसीआई बैंक में 8.3 फीसदी की कमजोरी दर्ज की जा रही है.

प्री-ओपन ट्रेड में बाजार
प्री-ओपन ट्रेड में बाजार को देखें तो सेंसेक्स 969.48 अंक यानी 2.88 फीसदी की भारी गिरावट के बाद 32,748 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी में 320 अंकों की गिरावट के बाद 9539 पर कारोबार हो रहा था

एशियाई बाजारों में कमजोरी
एशियाई बाजारों में आज कमजोरी देखी जा रही है. आज जापान और चीन के बाजार बंद हैं लेकिन कोरिया का कोस्पी करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार करता देखा जा रहा था.

 

source:-abplive

Read Previous

किसी औषधि से कम नहीं आम की गुठली, जानिए इसके चमत्कारी फायदे

Read Next

Gold Silver Rate Today 4 May 2020: सोने और चांदी में बनाएं मुनाफे की रणनीति,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *