सेंसेक्स शुरुआत में ही 700 अंकों के उछाल के साथ कारोबार कर रहा था और निफ्टी 9800 के पास जाने की कोशिश करता दिख रहा था.
ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत के दम पर आज भारतीय शेयर बाजार भी शानदार ऊंचाई के साथ खुला है. कल अमेरिकी बाजार की बढ़त और आज एशियाई बाजारों के उछाल के सेंटीमेंट से घरेलू स्टॉक मार्केट के लिए भी जबरदस्त मजबूती मिली है. प्री-ओपन में ही सेंसेक्स 650 अंकों से ज्यादा और निफ्टी 200 अंक से ज्यादा के उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे.
कैसे खुला बाजार
आज बाजार की शुरुआत में ही सेंसेक्स में 702.11 अंक यानी 2.15 फीसदी की उछाल के साथ 33,422.27 पर कारोबार हो रहा था और एनएसई का निफ्टी 9753 पर खुला था. शुरुआती मिनटों में निफ्टी 192.50 अंक यानी 2.04 फीसदी की तेजी के साथ 9748.55 पर कारोबार कर रहा था.
प्री-ओपन में बाजार
प्री-ओपन ट्रेड में बाजार में बेहद अच्छा कारोबार देखा जा रहा था. सेंसेक्स 667 अंक ऊपर 33387 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी में 202 अंकों की तेजी के बाद 9755 पर कारोबार हो रहा था.
आज एशियाई बाजार का हाल
एशियाई बाजारों से भी आज अच्छे संकेत मिले हैं. जापान का बाजार निक्केई 2.55 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था और सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम्स सवा दो फीसदी की तेजी पर था. ताइवान इंडेक्स डेढ़ फीसदी ऊपर था. कोस्पी में 0.7 फीसदी और हैंगसेंग में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही थी.
source:-Abplive