Soni Pariwar india

सोने और चांदी में आज क्या करें निवेशक, जानिए बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल्स

Gold Silver Rate Today 27 April 2020: अमेरिका में राहत पैकेज के ऐलान, रुपये में कमजोरी और अमेरिका में बेरोजगारी बढ़ने से सोने और चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है.

मुंबई: 

Gold Silver Rate Today 27 April 2020: पिछले हफ्ते सोने और चांदी (Gold Silver Price Today) में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. पिछले हफ्ते घरेलू बाजार में सोने में करीब 2 फीसदी और विदेशी बाजार में सोना 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया. विदेशी बाजार में चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार दर्ज किया गया. अमेरिका में राहत पैकेज के ऐलान, रुपये में कमजोरी और अमेरिका में बेरोजगारी बढ़ने से सोने और चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. आज यानि सोमवार (27 अप्रैल 2020) के कारोबार में सोने-चांदी (Today Gold News) में ट्रेडिंग के लिए रणनीति बनाने को लेकर जानकारों का नजरिया जान लेते हैं.

कमोडिटी एक्सपर्ट मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक इस हफ्ते सोने की कीमतों में मजबूती की संभावना है. उनका कहना है कि MCX पर सोना 46,850 रुपये के ऊपर टिकने पर 47,100-47,330 रुपये के ऊपरी स्तर तक जा सकता है. इसके अलावा अगर सोना साप्ताहिक आधार पर 47,330 रुपये के ऊपर बंद होता है तो भाव उछलकर 48 हजार रुपये के ऊपरी स्तर तक जा सकता है. वहीं अगर भाव 45,700 रुपये के नीचे बंद होता है तो गिरावट का ट्रेंड शुरू हो सकता है. उनका कहना है कि चांदी की कीमतों में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव बना रहने की संभावना है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के ऊपर चांदी में 40,800 रुपये का सपोर्ट और 43,500 रुपये का रेसिस्टेंस है. उनका कहना है कि सोने और चांदी में फिलहाल ट्रेंड तेजी का है और इस हफ्ते बुलियन में गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनानी चाहिए.

एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना जून वायदा में 46,000 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,900 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 47,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर चांदी मई वायदा में 42,500 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 41,200 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 43,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक इंट्राडे में सोना जून वायदा में 46,700 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 46,300 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 46,900 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. इस सौदे के लिए 46,900 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. दूसरी ओर चांदी मई वायदा में 41,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 42,200 रुपये के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं. इंट्राडे में 42,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

कार्वी कॉमट्रेड (Karvy Comtrade) के हेड रिसर्च वीरेश हीरेमथ के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना जून वायदा में 46,550 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 46,800 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 46,400 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. वहीं चांदी मई वायदा में 42,600 रुपये के लक्ष्य के लिए 42,200 रुपये के भाव पर खरीदारी करनी चाहिए. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 42,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक आज के कारोबार में सोना जून वायदा में 46,600-46,900 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,300 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए 46,050 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जाना चाहिए. चांदी मई वायदा में 41,650 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 42,100-42,600 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 41,350 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. Soni Pariwar Indiaकी खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

 

source:-Newsstate

Read Previous

मसालों का एक्सपोर्ट बढ़ा, जानें किन देशों को हुआ सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट

Read Next

पपीता कब्ज, कोलेस्ट्रॉल, पीलिया और मोटापे के लिए है असरदार उपाय! जानें और भी कई फायदे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *