नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। वायदा बाजार में तीन कारोबारी दिन के बाद मंगलवार को सोने के भाव में बढ़त देखने को मिल रही है। यूएस क्रूड ऑयल WTI के वायदा भाव के शून्य से नीचे चले जाने के चलते सोने के वायदा भाव में यह बढ़त देखने को मिल रही है। मंगलवार सुबह पांच जून 2020 के सोने का वायदा भाव 0.70 फीसद या 318 रुपये की बढ़त के साथ 46,032 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, मंगलवार सुबह एमसीएक्स पर पांच अगस्त 2020 के सोने का वायदा भाव 0.55 फीसद या 252 रुपये की बढ़त के साथ 46,136 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
सोने के साथ ही वायदा बाजार में मंगलवार को चांदी की कीमत में भी बढ़त देखने को मिल रही है। मंगलवार सुबह एमसीएक्स पर पांच मई 2020 की चांदी की वायदा कीमत 0.10 फीसद या 43 रुपये की बढ़त के साथ 42,780 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। लेकिन एमसीएक्स पर तीन जुलाई 2020 की चांदी की वायदा कीमत मंगलवार सुबह 0.09 फीसद या 40 रुपये की गिरावट के साथ 43,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।
क्या होता है सोने का वायदा कारोबार?
सोने का व्यापार दो तरह से होता है। एक हाजिर बाजार में और दूसरा वायदा बाजार में। वायदा बाजार में कमोडिटी को डिजिटल माध्यम से कमोडिटी एक्सचेंजों पर बेचा और खरीदा जाता है। वायदा बाजार में वस्तु के पुराने और नए भावों के आधार पर भविष्य के भावों में सौदे किये जाते हैं। इस बाजार में एक तय तारीख तक के लिए सौदे होते हैं। वायदा बाजार का सीधा असर हाजिर बाजार पर पड़ता है। हाजिर बाजार और वायदा बाजार में कमोडिटी के भाव में कोई बड़ा अंतर नहीं होता है।
वैश्विक बाजार का यह है हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार सुबह सोने के हाजिर भाव में गिरावट देखने को मिल रही है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, मंगलवार सुबह सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.36 फीसद या 6.06 डॉलर की गिरावट के साथ 1,689.59 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, वैश्विक स्तर पर सोने का वायदा भाव मंगलवार सुबह कॉमेक्स पर 0.33 फीसद या 5.60 डॉलर की गिरावट के साथ 1706 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। उधर चांदी के वैश्विक हाजिर भाव की बात करें, तो यह मंगलवार सुबह 0.19 फीसद या 0.03 डॉलर की गिरावट के साथ 15.15 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।
वैश्विक बाजार में मंगलवार सुबह प्लेटीनम का हाजिर भाव 0.72 फीसद या 5.61 डॉलर की बढ़त के साथ 782.26 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा पैलेडियम का हाजिर भाव इस समय वहां 0.33 फीसद या 7.24 डॉलर की बढ़त के साथ 2173.56 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। गौरतलब है कि देश में लॉकडाउन के तीन मई तक बढ़ जाने के कारण मंगलवार को भी सोने के हाजिर बाजार बंद रहेंगे।
source :-Jagran