अमेरिका और चीन में तनाव के बीच सोमवार को दर्ज भारी गिरावट के बाद आज शेयर बाजार संभल कर खुले हैं. बाजार में हो रहे कारोबार में तेजी है और सूचकांक हरे रंग में दिख रहा है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 432 अंक की बढ़त के साथ 32,147 पर खुले. तेजी का माहौल दूसरे बाजारों में भी है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 144 अंक की बढ़त के साथ 9,874 पर खुले हैं.
कल सेंसेक्स को हुआ था 2000 अंक का नुकसान
अमेरिका और चीन के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ने से सोमवार को दुनियाभर के बाजारों में बिकवाली का जोर रहा. इसके चलते बंबई शेयर बाजार (Bombay Stock Exchange) में भी बिकवाली निकलने से सेंसेक्स 5.94 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 2,002.27 अंक लुढ़क गया. उतार- चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सोमवार को 2002.27 अंक यानी 5.94 प्रतिशत गिरकर 31,715.35 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी सूचकांक भी 566.40 अंक यानी 5.74 प्रतिशत गिरकर 9,293.50 अंक रह गया.
सेंसेक्स (Sensex) में शामिल शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक सबसे ज्यादा नुकसान वाला शेयर रहा. इसमें 10 प्रतिशत से अधिक गिरावट आ गई. इसके बाद बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और मारुति के शेयरों में भी गिरावट रही. रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर इस दौरान दो प्रतिशत घट गया. कंपनी ने पिछले गुरुवार को पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के परिणाम जारी किए थे.
source:-zee news