
सोमवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 415.86 प्वाइंट की मजबूती के साथ 31,743.08 के स्तर पर बंद हुआ.
सोमवार (27 अप्रैल) को कारोबार के अंत में शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. सोमवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 415.86 प्वाइंट की मजबूती के साथ 31,743.08 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 127.90 प्वाइंट की मजबूती के साथ 9,282.30 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 332 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 331.82 प्वाइंट की मजबूती के साथ 31,659.04 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 105.3 प्वाइंट की मजबूती के साथ 9,259.70 के स्तर पर खुला था.
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
सोमवार (17 अप्रैल) को कारोबार के अंत में इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, ब्रिटानिया, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा, हिंडाल्को, यूपीएल, बजाज फाइनेंस, नेस्ले, जी इंटरटेनमेंट, आयशर मोटर्स, भारती इंफ्राटेल, विप्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन कंपनी, बजाज ऑटो, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, ओएनजीसी और हिंदुस्तान युनिलीवर मजबूती के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, डॉ रेड्डीज लैब्स, भारती एयरटेल, ग्रासिम, आईओसी और आईटीसी गिरावट के साथ बंद हुए.
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
source:-newsstate