Soni Pariwar india

21 May 2020: हरे निशान में खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में करीब 100 प्वाइंट की मजबूती

गुरुवार (21 मई) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 85.68 प्वाइंट की मजबूती के साथ 30,904.29 के स्तर पर खुला है.

Sensex Open Today 21 May 2020: गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में हरे निशान में कारोबार होते हुए देखा गया. गुरुवार (21 मई) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 85.68 प्वाइंट की मजबूती के साथ 30,904.29 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 12.90 प्वाइंट की मजबूती के साथ 9,079.45 के भाव पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 100 प्वाइंट औ निफ्टी में 9,100 के ऊपर कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-सी ए में सफलता हासिल कर निकिता सहदेव ने बीकानेर मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज का गौरव बढ़ाया

बीते सत्र में करीब 622 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 622.44 प्वाइंट की मजबूती के साथ 30,818.61 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 187.45 प्वाइंट की मजबूती के साथ 9,066.55 के स्तर पर बंद हुआ था.

soni pariwar ad

किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी
गुरुवार (21 मई) को शुरुआती कारोबार में भारती इंफ्राटेल, बजाज ऑटो, यूपीएल, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा, गेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, लार्सन, हीरो मोटोकॉर्प, मारूति सुजूकी, हिंडाल्को, टाइटन कंपनी, एशियन पेंट्स, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, नेस्ले, इंफोसिस, ब्रिटानिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस और कोल इंडिया में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर श्री सीमेंट, अडानी पोर्ट्स, ग्रासिम, एनटीपीसी, महिंद्रा, एनटीपीसी, बीपीसीएल, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी और आईओसी में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.

soni pariwar india

Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. soni pariwar india की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Source:-newsnationtv

 

Read Previous

Aadhaar को लेकर UIDAI ने जारी किया ये अलर्ट, आपको भी जानना है जरूरी

Read Next

ऑयल मिल बिजनेस की कैसे करें शुरुआत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *