Soni Pariwar india

8 अंक नीचे खुला सेंसेक्स ट्रेडिंग के 15 मिनट में 300 अंक लुढ़का, निफ्टी में 90 पॉइंट की गिरावट;

  • बुधवार को सेंसेक्स 232 अंक ऊपर 31,685 पर और निफ्टी 65 पॉइंट ऊपर 9,270 पर बंद हुआ था
  • अमेरिकी बाजार नैस्डैक 0.51 फीसदी बढ़त के साथ 45 अंक ऊपर 8,854 पर बंद हुआ था

सप्ताह में आज कारोबार के चौथे दिन बाजार गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स 8.06 अंक नीचे और निफ्टी 36.85 पॉइंट नीचे खुला। हालांकि, ट्रेडिंग के 15 मिनट में ही सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा नीचे लुढ़क गया। इससे पहले बुधवार को बाजार में बढ़त देखने को मिली थी। कल सुबह सेंसेक्स 124.12 अंक ऊपर और निफ्टी 21.20 पॉइंट ऊपर खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान ये बीएसई 517.33 अंक तक ऊपर जाने में कामयाब रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 232.24 अंक ऊपर 31,685.75 पर और निफ्टी 65.30 पॉइंट ऊपर 9,270.90 पर बंद हुआ था।

अमेरिकी-चीनी बाजार गिरावट के साथ बंद
बुधवार को दुनियाभर के बाजार उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ 218.45 अंक नीचे 23,664.60 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 0.51 फीसदी बढ़त के साथ 45.27 अंक ऊपर 8,854.39 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.70 फीसदी गिरावट के साथ 20.02 पॉइंट नीचे 2,848.42 पर बंद हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.03 फीसदी गिरावट के साथ 0.85 अंक नीचे 2,877.29 पर बंद हुआ था। इधर फ्रांस, इटली, जर्मनी के बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 53,007 हो गई है। इनमें 35,887 की रिपोर्ट पॉजीटिव है। वहीं 15,331 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,785 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3,822,860 हो चुकी है। इनमें 265,076 की मौत हो चुकी है। इसी दौरान 1,302,297 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 74,799 हो चुकी है।

 

source :-Bhaskar

Read Previous

विदेश के चुनिंदा गंतव्यों के लिए एयर इंडिया ने बुकिंग शुरू की

Read Next

राजस्थान के शेखावाटी में नींबू के आकार के ओले गिरे, बूंदी में अंधड़ से पेड़-टिन शेड उखड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *