Soni Pariwar india

बीएसई 222 अंक और निफ्टी 50 पॉइंट ऊपर खुला, बुधवार को अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 553 अंक ऊपर बंद हुआ था

  • बुधवार को बीएसई 995 अंक ऊपर 31,605 पर और निफ्टी 285 पॉइंट ऊपर 9,314 पर बंद हुआ था
  • कल अमेरिकी बाजार नैस्डैक 0.77 फीसदी बढ़त के साथ 72 अंक ऊपर 9,412 पर बंद हुआ था

soni pariwar india

मुंबई. सप्ताह में आज गुरुवार को कारोबार के तीसरे दिन बीएसई 222.58 अंक ऊपर और निफ्टी 50.00 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। इससे पहले बुधवार को बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ था। कल सुबह बीएसई 183.81 अंक ऊपर और निफ्टी 53.15 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। दिनभर की ट्रेडिंग में शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद बीएसई 1051 अंक ऊपर और निफ्टी 299 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा। कारोबार के अंत में बीएसई 995.92 अंक ऊपर 31,605.22 पर और निफ्टी 285.90 पॉइंट ऊपर 9,314.95 पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें:सोनी परिवार इंडिया वेब पोर्टल द्वारा स्वर्णसेना ग्रुप बीकानेर को सम्मानित पत्र देकर सम्मानित किया

इन बैंक के शेयरों में बढ़त

बैंक बढ़त (%)
इंडसइंड बैंक 4.50 %
एक्सिस बैंक 3.96 %
RBL बैंक 3.60 %
ICICI बैंक 3.18 %
सिटी यूनियन बैंक 3.12 %

दुनियाभर के ज्यादातर बाजार बढ़त के साथ बंद

बुधवार को दुनियाभर के ज्यादातर बाजारों में बढ़त देखने को मिली थी। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 2.21 फीसदी की बढ़त के साथ 553.16 अंक ऊपर 25,548.30 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 0.77 फीसदी बढ़त के साथ 72.14 अंक ऊपर 9,412.36 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 1.48 फीसदी बढ़त के साथ 44.36 पॉइंट ऊपर 3,036.13 पर बंद हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.09 फीसदी गिरावट के साथ 2.63 अंक नीचे 2,839.43 पर बंद हुआ था। इधर इटली, फ्रांस, जर्मनी के बाजार में भी बढ़त रही।

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में बच्चों को योगा सीखा रही पीपाड़ शहर की निशा कड़ेल

source:-money bhaskar

soni pariwar india

Read Previous

लॉकडाउन में बच्चों को योगा सीखा रही पीपाड़ शहर की निशा कड़ेल

Read Next

श्री अजमीढ़ युवा संस्था द्वारा PMO को Twitter पर ज्ञापन भेजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *