Tuesday, March 19, 2024

बीएसई 37 अंक और निफ्टी 7 पॉइंट नीचे खुला, बुधवार को अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 527 अंक ऊपर बंद हुआ था

  • बुधवार को बीएसई 284 अंक ऊपर 34,109 पर और निफ्टी 82 पॉइंट ऊपर 10,061 पर बंद हुआ था
  • कल अमेरिकी बाजार नैस्डैक 0.78 फीसदी बढ़त के साथ 74 अंक ऊपर 9,682 पर बंद हुआ था

मुंबई. गुरुवार को कारोबार के चौथे दिन बीएसई 37.04 अंक नीचे और निफ्टी 7.3 पॉइंट की गिरावट के साथ खुला। हालांकि, ट्रेडिंग के पहले ही मिनट में बीएसई में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ये 134.79 अंक तक नीचे जाकर 200.6 अंक तक ऊपर भी जा चुका है। अभी बीएसई 69.18 अंक नीचे 34,040.36 पर और निफ्टी 25.85 पॉइंट नीचे 10,035.70 पर कारोबार कर रहा है।

इससे पहले मंगलवार को बीएसई 359.88 अंक ऊपर और निफ्टी 129.2 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। कल दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 663.16 अंक तक और निफ्टी 180.25 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा था। कारोबार के अंत में बीएसई 284.01 अंक ऊपर 34,109.54 पर और निफ्टी 82.45 पॉइंट ऊपर 10,061.55 पर बंद हुआ था।

आज इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर

गुरुवार को साप्ताहिक एक्सपायरी है। ऐसे में 6 दिनों से लगातार बढ़ रहे बाजार में मुनाफा वसूली हो सकती है। ऐसे में आज शेयर बाजार में डीएलएफ, पीआई इंडस्ट्रीज, एनआईआईटी, पीएनबी गिल्ट्स, एसआरएफ, चेम्फैब अल्कलिस, कॉस्मो फिल्म्स, फिलटेक्स इंडिया, इगारशी मोटर्स इंडिया, आईएल एंड एफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क्स, एलकेपी सिक्योरिटीज, सफारी इंडस्ट्रीज, टीडी पावर सिस्टम्स, टूरिज्म फाइनेंस कॉर्पोरेशन स्टॉक्स पर नजर रहेगी।

बुधवार को इन घटनाओं से इन शेयरों पर दिख सकता है असर

  • एचडीएफसी लाइफ: प्रमोटर एचडीएफसी ने कंपनी में 490.22 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 2.6 करोड़ शेयर बेचे।
  • नियोजन केमिकल्स: हरिदास ठकर्षि कनाणी और उनकी पत्नी बीना कनाणी ने कंपनी में 4.82 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची।
  • SREI इन्फ्रास्ट्रक्चर: फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट फिडेलिटी सीरीज इमर्जिंग मार्केट्स फंड ने कंपनी में 5.05 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 54,00,000 शेयर बेचे।
  • बीपीसीएल Q4: पिछले साल समान अवधि में 2912 करोड़ रुपए का मुनाफा रहा था, जबकि इस साल 1847.37 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। पिछले साल इस अवधि में कंपनी का कुल राजस्व 84,791.88 करोड़ रुपए रहा था जो इस साल 81,829.6 करोड़ रुपए रहा है।
  • अरबिंदो फार्मा Q4: बीपीसीएल को पिछले साल समान अवधि में 585.38 करोड़ रुपए का मुनाफा रहा था, जबकि इस साल 849.83 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। पिछले साल इस अवधि में कंपनी का कुल राजस्व 5,292.20 करोड़ रुपए रहा था जो इस साल 6,158.43 करोड़ रुपए रहा है।
  • बैंकिंग शेयरों में कार्रवाई जारी रहने की उम्मीद है, जबकि निकट अवधि में फार्मा स्टॉक दबाव में रह सकता है।
  • हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करे

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के दीपक जसानी ने कहा कि तकनीकी रूप से निफ्टी छह सीधे सत्रों में बढ़ने के बाद थका हुआ लग रहा है और करेक्शन के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, “किसी भी कदम पर, 10,175 का स्तर प्रतिरोध की पेशकश कर सकता है जबकि समर्थन 9,889 – 9,995 जोन में आएगा।”

नोट: यहां बताए गए किसी भी स्टॉक्स में हम निवेश की सलाह नहीं देते हैं। ये आपका व्यक्तिगत फैसला है।

पिछले 6 दिन बढ़त के साथ बंद हुए बीएसई-निफ्टी

कोविड-19 महामारी के बीच शेयर बाजार के लिए पिछले 6 दिन शानदार रहे हैं। बुधवार, 27 मई से बीएसई और निफ्टी में लगातार बढ़त देखने को मिली है। बीएसई अब 3500.24 अंक ऊपर 34,109.54 पर और निफ्टी 1032.50 पॉइंट ऊपर 10,061.55 पर पहुंच गया है। 1 जून से लॉकडाउन को खोल दिया गया है। इसी वजह से बीएसई और निफ्टी में बढ़त दिख रही है।

ये भी पढ़ें:सोनी परिवार इंडिया वेब न्यूज़ पोर्टल की तरफ से कोविड 19 के कर्मवीर योद्धाओ का सम्मान चरण 3 बीकानेर

तारीख बीएसई निफ्टी
बुधवार, 27 मई 995.92 अंक 285.90 अंक
गुरुवार, 28 मई 595.37 अंक 175.15 अंक
शुक्रवार, 29 मई 223.51 अंक 90.20 अंक
सोमवार, 1 जून 879.42 अंक 245.85 अंक
मंगलवार, 2 जून 522.01 अंक 152.95 अंक
बुधवार, 3 जून 284.01 अंक 82.45 अंक
कुल बढ़त 3500.24 अंक 1032.50 अंक

 

अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद मंगलवार को दुनियाभर के सभी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 2.05 फीसदी की बढ़त के साथ 527.24 अंक ऊपर 26,269.90 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 0.78 फीसदी बढ़त के साथ 74.54 अंक ऊपर 9,682.91 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 1.36 फीसदी बढ़त के साथ 42.05 पॉइंट ऊपर 3,122.87 पर बंद हुआ था। हालांकि, चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.21 गिरावट बढ़त के साथ 6.08 अंक नीचे 2,917.29 पर बंद हुआ था। इधर इटली, जर्मनी, फ्रांस के बाजार में भी बढ़त रही।

source:-money bhaskar

Aryan Soni
Author: Aryan Soni

Editor Contact - 9352534557

Aryan Soni
Aryan Sonihttps://sonipariwarindia.com
Editor Contact - 9352534557

आप की राय

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Advertisements

अन्य खबरे
Related news