Soni Pariwar india

Currency sanitizer: करंसी नोटों से कोरोना फैलने का डर, पेट्रोल पंपों पर लगाई जा रही करंसी सेनिटाइजर मशीनें

करंसी नोटों से कोरोना फैलने की आशंका को खत्म करने के लिए पेट्रोल पंपों ने करंसी सेनिटाइजर मशीन (Currency sanitizer) लगाना शुरू कर दिया है। दिल्ली-एनसीआर के 30 पेट्रोल पंपों पर ऐसी मशीनें लगाई जा चुकी हैं।

हाइलाइट्स

  • इस मशीन की मदद से 20 सेकेंड में नोट हो जाता है वायरस फ्री
  • देश के अधिकतर पेट्रोल पंपों पर इस मशीन को लगाने की है योजना
  • दिल्ली-एनसीआर में 30 से ज्यादा पंपों पर लगा सेनेटाइजर
  • करंसी नोटों से कोरोना फैलने की आशंका होगी खत्म

लॉकडाउन 3.0 के दौरान मोटर गाड़ियों की आवाजाही पर कुछ प्रतिबंध हटने के बाद अब पेट्रोल पंपों पर भीड़ जुटने लगी है। इसी के साथ करंसी नोटों के जरिए वायरस फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। इसे देखते हुए पेट्रोल पंपों पर करंसी नोट स्टर्लाइजर या सेनेटाइजर (Currency sanitizer) लगाने का काम शुरू हो गया है। छोटे सेफ की तरह दिखने वाली इस मशीन में करेंसी नोट महज 20 सेकेंड में सेनेटाइज हो जाता है। इससे नोटों को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता है।
पेट्रोल पंपों पर ज्यादातर नकदी में काम
ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स असोसिएशन (एआईपीडीए) के अध्यक्ष अजय बंसल का कहना है कि भले ही डिजिटल लेन देन का काफी प्रसार हो चुका है, लेकिन अभी भी पेट्रोल पंपों पर नकदी में ही ज्यादा पेट्रोल डीजल खरीदा जाता है। ऐसे में पंप के सेल्समैन को कोरोना होने का खतरा ज्यादा है। इसी से बचाव के लिए संगठन ने देशभर में करेंसी नोटों को सेनेटाइज करने की मशीन लगाने का फैसला किया।

65,000 पंपों पर लगेंगी मशीन
बंसल का कहना है कि जबसे लॉकडाउन हुआ है, तभी से उनकी नजर इस तरह की मशीन बनाने वालों पर थी। उन्हें एक ऐसे उपकरण निर्माता मिले जो अस्पतालों और क्लिनिक के लिए मशीनें बनाते हैं। उनसे विशेष रूप से इस मशीन को बनवाया गया और कहा गया कि इसे देश के 65,000 पेट्रोल पंपों पर लगाना है। इसलिए वह मशीन की कीमत कम रखे। इसकी कीमत करीब 8000 रुपये तय की गई है।

दिल्ली एनसीआर में लगना शुरू
दिल्ली के पांच पेट्रोल पंपों से इस मशीन को लगाने की शुरुआत की गई। आईपीडीए के अनुसार अभी तक दिल्ली-एनसीआर के 30 से ज्यादा पंपों पर यह मशीन लग गई है। पूरे देश की बात करें तो अभी तक देश के करीब 500 पंपों पर यह मशीन लगाई जा चुकी है।

कैसे काम करती है मशीन?
इस मशीन में करंसी नोट डाल कर बंद कर दिया जाता है। जैसे मशीन का दरवाजा लॉक होता है, इसमें चारों तरफ लगे यूवी लैंप से अपने आप अल्ट्रा वॉयलेट-सी किरणें निकलने लगती हैं। इसमें पंखा भी लगाया गया है, तकि यूवी-सी रे फैलकर करेंसी नोट के हर हिस्से को सेनेटाइज कर सके। महज 20 सेकेंड में ही यह मशीन नोट को सेनेटाइज कर देती है। इसके बाद मशीन में लगा बजर अपने आप बजने लगता है। उसके बाद नोट निकाल लीजिए जो हर प्रकार के वायरस से मुक्त है।

डब्ल्यूएचओ मानक के अनुरूप
इस मशीन को बनाने वाली कंपनी केमफार्म इंडस्ट्रीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर साहिल सपरा का कहना है कि यह मशीन सीई सर्टिफाइड है साथ ही डब्ल्यूएचओ के मानकों के अनुरूप भी है। इस पर एक साल की वारंटी भी उपलब्ध कराई जा रही है।

 

source:-nav bharat times

Read Previous

वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स 242 प्वाइंट लुढ़का, निफ्टी 9,200 के नीचे

Read Next

चीन में कारोबार कर रही 1,000 से ज्यादा अमेरिकी कंपनियों को भारत में लाने की कोशिश कर रही है सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *