शेयर बाजार ने आज हरे निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने ऑल टाइम हाई से ऊपर तक पहुंचे। सेंसेक्स ने 42,473 का नया स्तर छुआ है। वहीं, निफ्टी ने 12430.50 का रिकॉर्ड स्तर छुआ है।अमेरिका में बाइडेन के राष्ट्रपति चुने जाने बाद सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 380.91अंकों की तेजी के साथ 42,273.97 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी की शुरुआत भी हरे निशान के साथ हुई। आज निफ्टी 12,399 के स्तर पर खुला। इसके अलावा एमसीएक्स पर सोने का वायदा भाव 259 रुपये की उछाल के साथ 52436 रुपये पर पहुंच गया है। चांदी 930 रुपये के साथ 66265 पर थी।
बता दें अमेरिका में बाइडेन ने चुनाव जीत लिया है उनका राष्ट्रपति बनना तय है, लेकिन ट्रंप ने अब तक हार नहीं मानी है। भारतीय मूल की कमला हैरिस US की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनेंगी। इस खबर के बीच विदेशी बाजार से संकेत शानदार हैं। आज एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है। एसजीएक्स निफ्टी 155 अंक ऊपर तो निक्केई करीब 2 फीसद की तेजी के साथ 24,795 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 1.45 फीसद की तेजी नजर आ रही है तो ताइवान का बाजार भी 1 फीसद की बढ़त के साथ 13,109.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
source:-live hindustan