Soni Pariwar india

जबरदस्त उछाल दिख रहा है शेयर बाजार में, सेंसेक्स आज 33,000 पार

गुरुवार को शेयर बाजार खुले का आगाज ही तेजी के साथ हुआ है. सुबह बाजार खुलते ही कारोबार में तेजी नजर आने लगी है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 967 अंक की बढ़त के साथ 33,687 पर कारोबार कर रहा है. तेजी का माहौल दूसरे बाजारों में भी है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 291 अंक की तेजी के साथ 10,296 पर कारोबार कर रहा है. बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से बाजार में लगातार तेजी बनी हुई है.

डॉलर के मुकाबले रुपये में जोरदार तेजी
इस बीच खबर ये भी है कि घरेलू शेयर बाजार में आई तेजी और फेड की बैठक के फैसले से पहले डॉलर में आई कमजोरी से देसी करेंसी रुपये को सपोर्ट मिला है. भारतीय करेंसी रुपये की बुधवार को पिछले सत्र से करीब 21 पैसे की बढ़त के साथ 75.97 रुपये प्रति डॉलर पर खुलने के बाद 75.86 रुपये प्रति डॉलर पर बना हुआ था, जबकि इससे पहले हाजिर में देसी करेंसी ने 75.83 रुपये प्रति डॉलर तक की बढ़त बनाई जोकि 10 अप्रैल के बाद रुपये का सबसे ऊंचा स्तर है.

करेंसी बाजार के जानकार बताते हैं कि कोरोना के कहर से ठप पड़ी आर्थिक गतिविधियों के पटरी पर लौटने की उम्मीदों से एशियाई शेयर बाजारों में तेजी का रुझान देखा जा रहा है जबकि दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स में कमजोरी आई है.

 

source:-Zeenews

Read Previous

मुम्बई में मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकारों के लिए सेवा की पहल

Read Next

1 मई राशिफल: मिथुन और कर्क राशि वालों को आज के दिन इन बातों को मानना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *