दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाएं लॉकडाउन से जैसे-जैसे बाहर आ रही है वैसे वैसे सोने के दाम नीचे गिरते दिखाई दे रहे हैं. बुधवार को देश में सोने के दामों में गिरावट देखने को मिली. देश के कई शहरों में जन-जीवन पटरी पर लौट रहा है. इससे सोने के प्रति निवेशकों का रुझान कम हो रहा है. आमतौर पर जोखिम बढ़ने पर सोने की मांग बढ़ती है.
हालांकि, कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1,583 पर पहुंच गई जबकि देश में अब तक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी के साथ बढ़कर 46,711 हो गई.
एमसीएक्स पर शुरुआती कारोबार में आज सोना वायदा 0.17 प्रतिशत या 76 रुपये की गिरावट के साथ 45,675 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. हालांकि, चांदी वायदा 0.46 फीसदी या 192 रुपये बढ़कर 42,088 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए स्पॉट गोल्ड मार्केट बंद रहे.
वैश्विक स्तर पर, सोने की कीमतें बुधवार को कम हुईं, क्योंकि कई अर्थव्यवस्थाओं के धीरे-धीरे फिर से खुलने से शेयर बाजारों में भी तेजी आई है. इसके अलावा मजबूत डालर के चलते भी सोने के दाम गिरे हैं. सोना हाजिर 0.1 फीसदी गिरकर 1,704.88 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. अमेरिकी सोना वायदा 0.2 फीसदी बढ़कर 1,713.00 डॉलर प्रति औंस हो गया.
इस बीच, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग मंगलवार को 0.4 प्रतिशत बढ़कर 1,076.39 टन हो गई. उधर, पैलेडियम 0.5 फीसदी बढ़कर 1,809.41 डॉलर प्रति औंस हो गया. प्लेटिनम 0.2 फीसदी फिसलकर 763.05 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि चांदी 0.1 फीसदी गिरकर 15.01 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.
source:-economictimes