Soni Pariwar india

इन गर्मियों ट्राई करें खट्टा मीठा Pineapple Lemonade Drink

गर्मियों में हर कोई चाहता है कि सुबह शाम बस कुछ न कुछ ठंडा और जायकेदार पीने को मिलता रहना चाहिए। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं अनानास से तैयार होने वाली, खट्टी-मीठी हैल्दी ड्रिंक। जिसे पीकर आप एक दम फ्रैश फील करेंगे। तो चलिए जानते हैं पाइनएप्पल लेमनेड ड्रिंक बनाने की रेसिपी।

सामग्री:

पानी या सोडा – 250 मि.ली
चीनी – 2 से 3 टेबलस्पून
नींबू का रस – 1 टेबलस्पून
अनानास का रस – 2 कप
काला नमक – 1 टीस्पून
काली मिर्च पाउडर – 1 टीस्पून
क्रश्ड आइस – जरुरत अनुसार
अनानास के टुकड़े – 1 टेबलस्पून

बनाने की विधि:

1. सबसे पहले एक जग में थोड़े से पानी में चीनी का घोल तैयार कर लीजिए।
2. चीनी के घुल जाने के बाद उसमें नींबू का रस, काला नमक और काली मिर्च पाउडर डाल दीजिए।
3. अब अनानास का रस और पानी या सोडे को मिला दीजिए।
4. तैयार लेमनेड में पाइनएप्पल के टुकड़े और क्रश्ड आइस डालकर अच्छी तरह से हिला लीजिए।
5. आपका पाइनएप्पल लेमनेड बनकर तैयार है, इसे चिल्ड सर्व कीजिए।

 

source :- punjabkesari

Read Previous

स्वर्ग से कम नहीं है, सोनमर्ग के ये 5 खूबसूरत डेस्टिनेशन

Read Next

मालदीव का पूरा साथ देगा भारत : मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *