देश में 16,689 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं 4,324 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. कोरोना से जुड़ी खबरों के लिए इस लाइव ब्लॉग को रिफ्रेश करते रहिए…
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक कोरोन वायरस से अब तक 21,700 लोग संक्रमित हो चुके है जबकि 686 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार देर रात तक संक्रमण के 1,229 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 34 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल, देश में 16,689 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं 4,324 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले संक्रमित मरीजों का प्रतिशत बढ़कर 19.93 हो गया है.
source :- News18