
Coronavirus Outbreak , Coronavirus Live Update, coronavirus covid-19 cases in india: कोरोना वायरस की बीमारी तेजी से पांव पसारती जा रही है. इस महामारी को देखते हुए सरकार ने देश में 25 मार्च से ही लॉकडाउन लागू किया है, जो 3 मई तक जारी रहेगा. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलो में अचानक एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1383 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 50 लोगों की मौत हो गई है. बुधवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमितों संख्या बढ़कर 19,984 हो गई है. वहीं, मरने वालों का आंकड़ा 640 पहुंच गया है. अभी तक 15474 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा, 3870 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. देश दुनिया में कोरोना वायरस की महामारी के सारे अपडेट्स पढ़ने के लिए बने रहें हमारे साथ. पेज को रिफ्रेश करें.
source :- Prabhatkhabar