नयी दिल्ली (एजेंसी) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को भरोसा दिलाया है कि कोरोना संकट की इस चुनौतीपूर्ण घड़ी में भारत स्वास्थ्य और आर्थिक चुनौतियों से निपटने में उनके देश का पूरा साथ देगा। मोदी ने सोमवार सुबह सोलिह से बात कर चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘भारत और मालदीव के बीच विशिष्ट आपसी संबंधों ने दोनों देशों के साझा शत्रु (कोरोना) से एक साथ लड़ने के हमारे संकल्प को मजबूती प्रदान की है।’ मोदी ने भरोसा जताया कि आर्थिक और स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए नुकसान को न्यूनतम करने के लिए भारत, मालदीव का सहयोग करना जारी रखेगा।
source :-dainiktribuneonline