जयपुर। कोरोना वायरस के कारण घोषित लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोना पड़े, इसके लिए राजस्थान सरकार अपने स्तर पर हरसंभव कदम उठा रही है। इसी के तहत अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ी घोषणा की है।
अशोक गहलोत ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉफे्रंसिंग के माध्यम से मीडियाकर्मियों बात करते हुए इस बात की जानकारी दी है। इस दौरान सीएम ने बताया कि अभी केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार साल 2011 की जनगणना को आधार मानकर ही राजस्थान को गेहूं का आवंटन कर रही है। जबकि अब खाद्य सुरक्षा की पात्रता के दायरे में 54 लाख लोग और आ गए हैं।
उन्होंने मीडियाकर्मियों को बताया कि मैंने इन लोगों को एनएफएसए की सूची में शामिल कर अतिरिक्त गेहूं का आवंटन करने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी को पत्र भी लिखा है।
source :- samacharjagat