Soni Pariwar india

विदेश के चुनिंदा गंतव्यों के लिए एयर इंडिया ने बुकिंग शुरू की

सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने विदेश के चुनिंदा गंतव्यों के लिए विशेष उड़ानों में बुकिंग शुरू कर दी है।

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को घोषणा की थी कि विदेशों में फँसे भारतीयों को लाने जाने वाली विशेष उड़ानों में यहाँ से जाते समय यात्री टिकट बुक करा सकेंगे।

ये वैसे यी होंगे जो अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें बंद होने से पहले भारत आये थे और बाद में यहाँ फँस गये हैं। यहाँ से जाते समय विमान खाली ले जाने की बजाय उसमें संबंधित देशों में जाने वाले यात्रियों को ले जाया जा सकता है।

सूत्रों ने आज बताया कि एयर इंडिया ने इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी है। गुरुवार को कोच्चि से अबुधाबी, दिल्ली से सिंगापुर और कालीकट से दुबई की उड़ानें उपलब्ध हैं।

अन्य उड़ानों में 08 मई को दिल्ली से सैनफ्रांसिस्को और मुंबई से लंदन, 09 मई को मुंबई से नेवार्क, 10 मई को दिल्ली से शिकागो और दिल्ली से लंदन, 11 मई को दिल्ली से वॉशिंगटन और दिल्ली से लंदन तथा 12 मई को मुंबई से लंदन और दिल्ली से सैनफ्रांसिस्को के लिए यी टिकट बुक करा सकते हैं।

 

source:-samay live

Read Previous

कोरोना के दौर में कैसे बदलेगा बिजनेस, क्या करें स्टार्टअप? जानें 3 दिग्गजों की राय

Read Next

8 अंक नीचे खुला सेंसेक्स ट्रेडिंग के 15 मिनट में 300 अंक लुढ़का, निफ्टी में 90 पॉइंट की गिरावट;

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *