Soni Pariwar india

ट्रेनों में बुकिंग शुरू होते ही IRCTC की वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक, अब शाम 6 बजे फिर शुरू होगी बुकिंग

IRCTC ने सोमवार को टिकटों की बुकिंग शुरू की, लेकिन वेबसाइट खुलते ही भारी ट्रैफिक के कारण बुकिंग रोक दी गई। अब संशय इस बात का है कि जब बुकिंग ही नहीं हो पाई है तो फिर ट्रेनें चल कैसे पाएंगी।

  • IRCTC ने सोमवार को टिकटों की बुकिंग शुरू की, लेकिन भारी ट्रैफिक के कारण क्रैश
  • वेबसाइट के क्रैश होने से बुकिंग नहीं हो पा रही जिससे लोग हुए परेशान
  • रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा है कि थोड़ी देर बाद फिर से बुकिंग शुरू हो जाएगा
  • 12 मई से राजधानी दिल्ली से 15 स्पेशल ट्रेनें चलाने का किया गया है ऐलान


कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच 12 मई से राजधानी दिल्ली से 15 स्पेशल ट्रेनें (Special trains) चलाने के लिए सोमवार से IRCTC की वेबसाइट पर बुकिंग शुरू हुई, लेकिन अचानक भारी ट्रैफिक हो गया, जिसके आईआरसीटीसी को बुकिंग रोकनी पड़ी। हालांकि इसके बाद रेलवे ने कहा है कि बुकिंग शाम 6 बजे से फिर शुरू की जाएगी।

ट्रेनों के रूट और टाइम-टेबल से जुड़ी जानकारी जरूरी है, ताकि लॉकडाउन में आपको या आपके किसी अपने के लिए सफर जरूरी हो तो कर सके। पहले दिन यानी 12 मई को राजधानी दिल्ली से कुल 15 स्पेशल ट्रेन चलेंगी। आइए जानें क्या होगा टाइमटेबल।

NBT

इससे पहले आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक संदेश में कहा कि हैवी ट्रैफिक के कारण अगले आदेश तक के लिए बुकिंग रद्द की जा रही है। इसके कुछ मिनटों बाद रेल मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि डेटा को वेबसाइट में फीड किया जा रहा है, जैसे ही यह काम पूरा होता है बुकिंग फिर से शुरू हो जाएगी।

NBT

देखें, कहां से कहां तक चलेंगी ट्रेनें, क्या होगी टाइमिंग और किस दिन चलेंगे स्पेशल ट्रेनें

क्रम संख्या ट्रेन नंबर कहां से (समय) कहां तक(समय) फ्रीक्वेंसी कहां-कहां रुकेगी कब से चलेगी
1 स्पेशल ट्रेन हावड़ा(16:50) नई दिल्ली(10:00) रोज धनबाद जंक्शन, गया जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल 12 मई 2010,
2 स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली(16:55) हावड़ा़(09:55) रोज धनबाद जंक्शन, गया जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल 13 मई 2020
3 स्पेशल ट्रेन राजेंद्र नगर (19:00) नई दिल्ली(07:40) रोज पटना जंक्शन, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, कानपुर सेंट्रल 12 मई 2020
4 स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली(17:15) राजेंद्र नगर(05:30) रोज पटना जंक्शन, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, कानपुर सेंट्रल 13 मई 2020
5 स्पेशल ट्रेन डिब्रूगढ़(20:35) नई दिल्ली(10:15) रोज दीमापुर, गुवाहाटी, न्यू बोंगाइगांव, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार जंक्शन, बरौनी जंक्शन, दानापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल 14 मई 2020
6 स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली(16:10) डिब्रूगढ़(07:00) रोज दीमापुर, गुवाहाटी, न्यू बोंगाइगांव, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार जंक्शन, बरौनी जंक्शन, दानापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल 12 मई 2020
7 स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली(20:40) जम्मू तवी(05:45) रोज लुधियाना 13 मई 2020
8 स्पेशल ट्रेन जम्मू तवी(19:40) नई दिल्ली(05:00) रोज लुधियाना 14 मई 2020
9 स्पेशल ट्रेन बेंगलुरु(20:00) नई दिल्ली(05:55) रोज अनंतपुर, गुंटाकल जंक्शन, सिकंदराबाद जंक्शन, नागपुर, भोपाल जंक्शन, झांसी जंक्शन 12 मई 2020
10 स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली(20:45) बेंगलुरु(06:40) रोज अनंतपुर, गुंटाकल जंक्शन, सिकंदराबाद जंक्शन, नागपुर, भोपाल जंक्शन, झांसी जंक्शन 14 मई 2020
11 स्पेशल ट्रेन तिरुवनंतपुरम (19:15) नई दिल्ली (12:40) मंगल, गुरुवार, शुक्रवार अर्नाकुलम जंक्शन, कोझीकोड, मैंगलोर, मडगांव, पनवेल, वडोदरा, कोटा 15 मई 2020
12 स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली (10:55) तिरुवनंतपुरम (05:25) मंगल, बुध और रविवार अर्नाकुलम जंक्शन, कोझीकोड, मैंगलोर, मडगांव, पनवेल, वडोदरा, कोटा 13 मई 2020
13 स्पेशल ट्रेन चेन्नै सेंट्रल (06:05) नई दिल्ली (10:25) शुक्रवार, रविवार विजयवाडा़, वारंगल, नागपुर, भोपाल, झांसी, आगरा 15 मई 2020
14 स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली (15:55) चेन्नै सेंट्रल (20:40) बुधवार, शुक्रवार विजयवाडा़, वारंगल, नागपुर, भोपाल, झांसी, आगरा 13 मई 2020
15 स्पेशल ट्रेन बिलासपुर (14:00) नई दिल्ली (10:55) सोमवार, गुरुवार रायपुर जंक्शन, नागपुर, भोपाल, झांसी 14 मई 2020
16 स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली (15:45) बिलासपुर (12:00) मंगल, शनि रायपुर जंक्शन, नागपुर, भोपाल, झांसी 12 मई 2020
17 स्पेशल ट्रेन रांची (17:10) नई दिल्ली (10:55) गुरुवार, रविवार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, कानपुर सेंट्रल 14 मई 2020
18 स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली (16:00) रांची (10:30) बुध, शनि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, कानपुर सेंट्रल 13 मई 2020
19 स्पेशल ट्रेन मुंबई सेंट्रल (17:00) नई दिल्ली (08:35) रोज वडोदरा, रतलाम, कोटा 12 मई 2020
20 स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली (16:25) मुंबई सेंट्रल (08:15) रोज वडोदरा, रतलाम, कोटा 13 मई 2020
21 स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद (17:40) नई दिल्ली (07:30) रोज पालनपुर, अबु रोड, जयपुर, गुड़गांव 12 मई 2020
22 स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली (19:55) अहमदाबाद (09:40) रोज पालनपुर, अबु रोड, जयपुर, गुड़गांव 13 मई 2020
23 स्पेशल ट्रेन अगरतला(18:30) नई दिल्ली (11:20) सोमवार बदरपुर जंक्शन, गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार जंक्शन, बरौनी जंक्शन, पाटलिपुत्र, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन 18 मई 2020
24 स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली (19:50) अगरतला (13:30) बुधवार बदरपुर जंक्शन, गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार जंक्शन, बरौनी जंक्शन, पाटलिपुत्र, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन 20 मई 2020
25 स्पेशल ट्रेन भुवनेश्वर (09:30) नई दिल्ली (10:45) रोज हिजली(खड़गपुर), मूरी बोकारो स्टील सिटी, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, कानपुर सेंट्रल 13 मई 2020
26 स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली (17:05) भुवनेश्वर (17:25) रोज हिजली(खड़गपुर), मूरी बोकारो स्टील सिटी, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, कानपुर सेंट्रल 14 मई 2020
27 स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली (10:55) मडगांव (12:50) शुक्र, शनि रत्नागिरी, पनवेल, वडोदरा जंक्शन, कोटा जंक्शन 15 मई 2020
28 स्पेशल ट्रेन मडगांव (10:00) नई दिल्ली (12:40) सोमवार, रविवार रत्नागिरी, पनवेल, वडोदरा जंक्शन, कोटा जंक्शन 17 मई 2020
29 स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद (12:45) नई दिल्ली (10:40) बुधवार नागपुर, भोपाल, झांसी 20 मई 2020
30 स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली (15:55) सिकंदराबाद(14:00) रविवार नागपुर, भोपाल, झांसी 17 मई 2020

नोट
-दिल्ली से चलने वाली सभी ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होंगी।
-ट्रेनों का कोई नंबर नहीं होगा, स्पेशल ट्रेन के नाम से चलेंगी।
-ये ट्रेनें हर स्टॉपेज पर नहीं, कुछ ही जगह रुकेंगी

 

source:-nav bharat times

Read Previous

ITR भरने के हैं कई फायदे, वीजा अप्रूवल और लोन मिलने में भी होती है आसानी

Read Next

Special Train में करा रहे हैं टिकट बुक तो जान लें Ticket Cancel कराने पर आपको कितना मिलेगा Refund

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *