Tuesday, March 19, 2024

नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सोना, 2 दिन में चांदी की कीमतों में 3000 रुपये का उछाल

सोने (Gold) की कीमतें शुक्रवार को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं. जानकारों के मुताबिक चांदी का भाव भी दो दिनों में 3000 रुपये से ज्यादा बढ़ गया है. कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से सोने-चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. दोनों धातुएं निवेशकों की पहली पसंद बनी हुई हैं.

soni pariwar india

शुक्रवार को इतनी रही कीमत
शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर सोने की कीमत 47342 रुपये हो गई. हालांकि MCX खुलते वक्‍त इसमें गिरावट दर्ज की गई थी. उसके बाद बाजार सुधरा और इंट्राडे में दिखी इसमें 700 रुपये से ज्यादा की तेजी देखी गई. सोने का भाव (जून डिलीवरी) 199 रुपए गिरकर 45,962 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

वहीं, चांदी जुलाई वायदा के भाव में 157 रुपये की तेजी देखने को मिली. चांदी अब 42,280 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है. दूसरी तरफ MCX पर चांदी (Silver price today) 46,200 रुपये के पार निकल गई. इसमें 2,000 रुपए से ज्यादा का उछाल देखा गया. बीते 2 दिन में चांदी 3000 रुपये से ज्यादा महंगी हुई है.

soni pariwar india

अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1700 डॉलर के पार
वहीं इस वक्त अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की प्रति औंस कीमत 1700 डॉलर के पार जा चुकी है. एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट -कमोडिटी एंड करेंसी अनुज गुप्ता ने कहा कि न्यूयॉर्क में सोने की कीमत आने वाले दिनों में 1710 से 1715 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती है. इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला है और ये 44,500 रुपये प्रति किलो का स्तर छू सकता है. सोने की कीमतें फिलहाल एक महीने में 47 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर जा सकती हैं. फिलहाल हम इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं, क्योंकि कीमतों में और बढ़ोतरी होने की संभावना है.

soni pariwar india

रुपये में आगे आ सकती है मजबूती
गुप्ता की मानें तो आने वाले दिनों में डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती देखने को मिल सकती है. आज शुरुआत में रुपया 75.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. फिलहाल रुपये में मजबूती के संकेत देखने को मिल रहे हैं और यह 75 से लेकर के 74.80 के स्तर पर आ सकता है.

दूसरी कीमती धातुओं में पैलेडियम 1 फीसदी बढ़कर 1,873.91 डॉलर प्रति औंस हो गया, प्लैटिनम 0.3 फीसदी बढ़कर 765.51 डॉलर हो गया. चांदी 1.5 फीसदी गिरकर 15.27 डॉलर हो गई. गुरुवार को खराब अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों की वजह से विदेशी बाजार में सोने के भाव दो फीसदी चढ़ गए थे.

1 ग्राम सोने में भी कर सकते हैं निवेश
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond) के तहत आप एक ग्राम सोने में भी निवेश कर सकते हैं. आप यहां एक साल में कम से कम एक ग्राम और ज्यादा से ज्यादा 500 ग्राम सोना खरीद सकते हैं. गोल्ड बॉन्ड में निवेश से टैक्स छूट भी मिलती है.

स्वर्णकार समाज की खबरे देखने के लिए क्लिक करे 

source:-zeenews

Aryan Soni
Author: Aryan Soni

Editor Contact - 9352534557

Aryan Soni
Aryan Sonihttps://sonipariwarindia.com
Editor Contact - 9352534557

आप की राय

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Advertisements

अन्य खबरे
Related news