Soni Pariwar india

आरबीआई 3 महीने के लिए बढ़ा सकता है मोराटोरियम पीरियड, 31 अगस्त तक नहीं देनी होगी लोन की किस्त

  • एसबीआई की रिसर्च रिपोर्ट में किया गया मोराटोरियम अवधि और बढ़ने का दावा
  • आरबीआई ने कोरोना संकट में तीन महीने तक लोन का भुगतान न करने की मोहलत दी थी

मुंबई. लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाए जाने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) लोन की अदायगी पर जारी मोहलत (मोराटोरियम) को और तीन महीनों के लिए बढ़ा सकता है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की एक रिसर्च रिपोर्ट में यह बात कही गई है। इससे पहले आरबीआई ने मार्च में ही 1 मार्च से 31 मई, 2020 के बीच सभी टर्म लोन के पेमेंट पर तीन महीने की मोहलत दी थी।

स्वर्णकार समाज की खबरे देखने के लिए क्लिक करे

एसबीआई की रिसर्च रिपोर्ट इकोरैप के अनुसार, ”लॉकडाउन के 31 मई तक बढ़ने के साथ ही हमें उम्मीद है कि आरबीआई कर्ज अदायगी की मोहलत को तीन महीने के लिए और बढ़ाएगा। ”रिपोर्ट में कहा गया कि तीन और महीनों के लिए कर्ज स्थगन से कंपनियों को 31 अगस्त, 2020 तक भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी।

soni pariwar india

बैंक मीटिंग में भी उठा था मुद्दा

आरबीआई, बैंकों, एनबीएफसी और एमएफआई के साथ हाल ही में हुई एक बैठक में फर्मों के परिचालन में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए कर्ज स्थगन को 3 महीने और बढ़ाने की मांग उठी थी। इसी को देखते हुए आरबीआई मोराटोरियम पीरियड को आगे बढ़ा सकता है। रेटिंग एजेंसी, ICRA की एक रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 328 कंपनियों ने मोराटोरियम पीरियड को आगे बढ़ाने की मांग की है।

soni pariwar india

3 बार बढ़ चुका है लॉकडाउन

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने रविवार को कोरोना महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने की घोषणा की थी। कोरोना महामारी का मुकाबला करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का एलान किया था। इसे पहले तीन मई तक और फिर 17 मई तक बढ़ाया गया था।

 

source:-money bhaskar

Read Previous

स्वर्णकार सेवा दल राजस्थान द्वारा स्वर्णकार कारीगरों को आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री जी को लिखा पत्र

Read Next

हर महीने कमा सकते हैं 1 लाख रुपये से भी ज्यादा, सरकार भी करती है मदद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *