Monday, December 11, 2023

जून में लॉन्च होगा ट्रायम्फ बॉनविल T100 और T120 ब्लैक एडिशन; इंजन, मिरर, इंडिकेटर्स से लेकर एग्जॉस्ट तक सब कुछ ब्लैक

  • स्टैंडर्ड बॉनविल T100 की कीमत 8.87 लाख रुपए और T120 की कीमत 9.97 लाख रुपए है
  • बॉनविल T100 990 सीसी का पैरैलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलेगा
  • बॉनविल T120 में 1200 सीसी का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलेगा

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया के जनरल मैनेजर शोएब फारूख ने बताया कि भारतीय बाजार में बॉनविल T100 और T120 के ब्लैक एडिशन जून में लॉन्च किए जाएंगे। ब्लैक एडिशन से सभी तरह के क्रोम एलीमेंट्स नहीं मिलेगा, जो स्टैंडर्ड वर्जन में देखने को मिलते हैं, इसके अलावा बाइक के इंजन, मिरर्स, इंडिकेटर्स, एग्जॉस्ट और व्हील्स जैसे सभी एलीमेंट्स ब्लैक कलर में मिलेंगे।

स्टैंडर्ज वर्जन की तरह ही होगा इंजन ब्लैक एडिशन में स्टैंडर्ड वर्जन की तरह ही इंजन मिलेगा, वहीं इसके पावर आउटपुट में भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। बॉनविल T100 990 सीसी का पैरैलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलेगा, जिसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा, यह 55 पीएस का पावर और 77 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं बॉनविल T120 में 1200 सीसी का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलेगा, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। इसमें 80पीएस और 105 एनएम का टॉर्क मिलेगा।

soni pariwar india

दो ड्राइव मोड मिलेंगे बाइक्स न सिर्फ क्लासिक लुक मिलेगा, बल्कि आधुनिक समय के हिसाब से इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे। दोनों बाइक्स में राइड-बाय-वायर, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, टॉर्क-असिस्ट क्लच और डुअल-चैनल ABS मिलता है। T120 में हिटेड ग्रिप, डीआरएल हेडलाइट्स और दो सवारी मोड – रोड और रेन मिलते हैं।

8.87 लाख रुपए के लगभग हो सकती है कीमत स्टैंडर्ड बॉनविल T100 की कीमत 8.87 लाख रुपए है, जबकि T120 की कीमत 9.97 लाख रुपए है। उम्मीद की जा रही है कि ब्लैक एडिशन की कीमत भी लगभग इसके आसपास ही होगी। वर्तमान में ट्रायम्फ की बीएस6 लाइनअप में स्ट्रीट ट्रिपल आरएस, रॉकेट 3, बॉनविल T120, बॉनविल T100, स्पीड ट्विन और स्पीडमास्टर शामिल हैं।

source:-money bhaskar

Aryan Soni
Author: Aryan Soni

Editor Contact - 9352534557

Aryan Soni
Aryan Sonihttps://sonipariwarindia.com
Editor Contact - 9352534557

आप की राय

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Advertisements

अन्य खबरे
Related news