
जयपुर, राजस्थान सरकार के द्वारा कोविड 19 महामारी में अस्थाई खाद्यान्न सहायता चलाई जा रही है उसमें स्वर्णकार समाज के कारीगर वर्ग का नाम जुड़वाने हेतु आज युवा स्वर्णकार संस्था ,जयपुर द्वारा मुख्यमंत्री जी के नाम और मुख्य सचेतक महेश जोशी को ज्ञापन दिया और उन से निवेदन किया यह स्वर्णकार समाज के कारीगर वर्ग को भी अस्थाई खाद्यान्न सहायता में जोडा जाए ताकि स्वर्णकार समाज के कारीगर वर्ग को भी इसका लाभ मिल सके ।
करीबन 60 दिन से चल रहे लॉकडाउन की वजह से स्वर्णकार कारीगरों का जीवन यापन करना बहुत मुश्किल हो गया है । इस सम्बंध में संस्था के अध्यक्ष नितेश जी जालू से की गई बातचीत में उन्होंने बताया कि लोकडाउन की वजह से कारीगरों वर्ग के लोगो को बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है संस्था द्वारा भी राजस्थान में सभी जिलों में समाज के लोगो को राशन की व्यवस्था करवाने का कार्य चल रहा है इसके इलावा माननीय मुख्यमंत्री जी को भी ज्ञापन दिया गया है उनसे अपील की गई है कि कारीगर वर्ग को खाद्यान सहायता से जोड़ के उनको इसका लाभ दिया जाना चहिये।



One Comment
Great work ,, thanks YSS,,,,,BLSoni jaipur