Soni Pariwar india

भीलवाड़ा के डॉक्टर भरत खांदला 12 घंटे सुरक्षा किट पहन के दिल्ली में कोरोना मरीजो को कर रहे है ठीक

soni pariwar news

भीलवाड़ा, भीलवाड़ा के मंगला चौक में रहने वाले भरत कुमार खांदला दिल्ली में कोरोना मरीजो की सेवा में लगे है ड्यूटी के बाद वह दुसरो में सक्रमण फैलने से रोकने के लिए घर तक नही जाते ओर पास में ही बने गुरुद्वारे में रात निकालते है फिर सुबह 12 घण्टे की ड्यूटी में कोरोना मरीजो की सेवा में लग जाते है। भीलवाड़ा में रहने वाले माता पिता, भाई व अन्य परिवार के लोग चिंता करते है तो उन्हें कहते है कि ये वक़्त देश की सेवा करने का है

स्वर्णकार समाज की खबरे देखने के लिए क्लिक करे 

नई दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कार्यरत 27 वर्षीय भरत खांदला बताते है कि वे सेना में भर्ती होने चाहते थे लेकिन नही हों पाए। लेकिन कोरोना जैसी महामारी  के समय मे योद्धा बनकर  एक सैनिक का फर्ज निभा रहे है। इस बात की उनको बहुत खुशी है
अस्पताल के वार्ड में नही है मोबाइल की अनुमति
कोरोना वार्ड में किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नही है लेकिन रोगियों की रिकवरी होते देखते है तो पता ही नही चलता कि कब दिन हो रहा है कब रात हो रही है
dr. bharat soni delhi
12 घण्टे पहनना पडता है सुरक्षात्मक किट
भरत को गम्भीर रूप से बीमार मरीजो की देखभाल के लिए आई सी यू में 12 घण्टे तक सिर से पैर तक ढके रहना पड़ता है। आई सी यू में 12 घण्टे के लिए कर्मचारियों को पीपीई की 2 परतें पहननी पड़ती है। इसलिए सब सूट पहनते है फिर उसपर एक डिस्पोजल गाउन ओर फिर पीपीई किट। फिर एक सर्जिकल मास्क ओर फिर उसके ऊपर एक n95 मास्क पहनता है । एक टोपी पहनते है।पैरों पर भी जुते के कवर की 2 परतें पहननी पड़ती है । किट को समायोजित करने में भी टाइम लगता है शुरू में इसे पहनने में घुटन महसूस होती थी
 यहा तक कि अगर बाहर जाना भी चाहे तो भी सक्रमण फैलने के डर से कही जा भी नही सकते
मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के ऐसे योद्धाओ पर समाज को नाज है कि इस भयंकर महामारी की घड़ी में अपने फर्ज को निभा रहे है सोनी परिवार इंडिया ऐसे सच्चे योद्धाओ का अभिनन्दन करता है 

स्वर्णकार समाज की खबरे देखने के लिए क्लिक करे 

soni pariwar india

Read Previous

17 मई 2020 : आपका जन्मदिन

Read Next

गृह मंत्रालय ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की, जानें क्‍या है नई गाइडलांइस में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *