बीकानेर, सोनी परिवार इंडिया वेब न्यूज़ पोर्टल की तरफ से कोविड 19 के मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बीकानेर के कर्मवीर योद्धा हुकमाराम जी कांटा को सम्मानित किया गया। जिन्होंने इस महा संकट के समय मे बीकानेर में *बी जे पी OBC मोर्चा के अध्यक्ष* पद से जरूरत मंदों को राशन किट वितरण की व नर सेवा व समाज सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका स्थापित की हुकमाराम जी ने बताया कि कोरोना काल के अभी तक के समय मे 750 परिवार को राशन किट वितरण की जा चुकी है ओर आगे भी ये सेवा निरन्तर जारी रखी जाएगी इस संकट के समय मे उन्होंने बताया कि मै ओर मेरी पूरी OBC मोर्चा टीम हर समय नर सेवा में खड़ी रहेगी।


*ऐसे कर्मवीर योद्धाओ को सोनी परिवार इंडिया नमन करती है*

